Ladki Bahin Yojana: केंद्र सरकार आए दिन अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती रहती है. जहां सरकार अपने नागरिकों के लिए इतनी सारी योजनाएं लेकर आती हैं तो वहीं भारत के तमाम राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक लाडली बहन योजना भी शामिल है जिसके तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की इस योजना के तहत राज्य की इन महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा.
मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही महाराष्ट्र सरकार ने भी माझी लाडकी बहिन योजना शुरू कर दी है. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने खाते में 1500 रुपये भेजे जाएंगे. लेकिन इस योजना का लाभ तहत राज्य सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं. जो लोग इस नियम को पूरा करेगा उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है. योजना के तहत यह महिलाएं लाभ नहीं ले सकेंगी.
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में अपने राज्य की महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. योजना का नाम है माझी लाडकी बहिन योजना. यह योजना मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की तरह ही है. लेकिन इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से ज्यादा होगी. इसके साथ ही उन महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिनके घर में कोई टैक्स देने वाला व्यक्ति होगा.
वहीं ऐसे परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी करने वाला या फिर जिसे पेंशन मिल रही हो उन्हें भी लाभ नहीं दिया जाएगा. ऐसे परिवार से आने वाली महिलाएं जिनके पास 5 एकड़ जमीन होगी उन्हें भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. तो वहीं जिन महिलाओं के घर में ट्रैक्टर को छोड़कर और कोई चार पहिया वाहन होगा वह भी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बहन-बेटी योजना में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपये, जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
-भारत एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…