यूटिलिटी

बुढ़ापे की टेंशन होगी खत्‍म, ऐसे खोलें ऑनलाइन और ऑफलाइन NPS अकाउंट, जानिए प्रॉसेस

NPS Account: अगर आप भी अपने फ्यूचर के लिए बड़ा फंड जुटाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो आप बिना टेंशन नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में अकाउंट ओपेन कर निवेश कर सकते हैं। यह स्‍कीम भविष्‍य में आपके आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकता है। यह योजना प्राइवेट नौकरी करने वाले या पेंशन नहीं पाने वाले कर्मचारियों को हर महीने पेंशन का लाभ देगा।

अगर आप भी चाहते हैं कि भविष्‍य में आपको पैसों को लेकर किसी भी व्‍यक्ति पर निर्भर नहीं रहना पड़े तो इस योजना के तहत खाता खोल सकते हैं। यहां NPS अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रॉसेस के बारे में जानकारी दी गई है।

क्‍या है नेशनल पेंशन सिस्‍टम

यह केंद्र सरकारी की ओर से शुरू की गई एक पेंशन योजना है। इसमें निवेश करके कोई भी भारतीय नागरिक, जो 18 से 70 साल की आयु का है, 60 साल के बाद पेंशन का लाभ उठा सकता है। इस योजना के तहत दो तरह के खाते टियर-1 और टियर-2 खोले जाते हैं। 60 साल की उम्र तक टियर-1 से फंड विद्ड्रॉल नहीं किया जा सकता है, जबकि टियर-2 NPS अकाउंट एक सेविंग्‍स अकाउंट की तरह है, जिससे जरूरत के अनुसार पैसा निकाला जा सकता है।

कैसे ऑनलाइन एनपीएस अकाउंट खोलें?

– सबसे पहले आप NPS ट्रस्ट की वेबसाइट या डायरेक्‍ट npstrust.org.in/content/open your nps account online लिंक पर भी जा सकते हैं।
– अब आपको यहां पर सिंगल कैटेगरी को सलेक्‍ट करना होगा।
– फिर आधार कार्ड या पैन कार्ड का नंबर दर्ज करें, जिसके बाद आपके लिंक मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। अब इसे दर्ज कर दें।
– इसके बाद आप पूरी जानकारी को सबमिट करें और एकनॉलेजमेंट नंबर हासिल कर लें।
– अब आपको पेंशन फंड मैनेजर को सलेक्‍ट करना होगा और फिर निवेश का विकल्‍प चुनना होगा।
– इसके बाद नॉमिनी का नाम और अन्‍य जानकारी भी देना होगा।
– अब फोटो और सिग्‍नेचर अपलोड करें।
– इसके बाद, आप इस योजना के टियर I के तहत 500 रुपये और टियर II अकाउंट के तहत कम से कम 1000 रुपये का शुरुआती निवेश कर सकते हैं।

ऑफलाइन NPS अकाउंट खोलने का प्रॉसेस

PFRDA की ओर से अप्‍वॉइंट किए गए प्वॉइंट्स आफ प्रेजेंस (POPs) के पास जाकर आप NPS योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। यह POPs आपको लगभग सभी बैंकों, बीमा कंपनियों और फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनियां के पास मिल जाएगा। यानी आप यहां पर जाकर एनपीएस के तहत ऑफलाइन अकाउंट ओपेन करा सकते हैं। यहां एनपीएस खाता खुलवाने के लिए आपको रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस, पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्‍यकता पड़ेगी। वहीं रजिस्‍ट्रेशन के बाद आप 500 रुपये का निवेश कैश या चेक के माध्‍यम से कर सकते हैं।

NPS के तहत टैक्‍स छूट

इस योजना के तहत इनकम टैक्स की धारा 80 CCD (1), 80 CCD (1B) और 80 CCD (2) के तहत टैक्स छूट दी जाती है। NPS पर सेक्शन 80C यानी 1.50 लाख रुपये से अलग 50,000 रुपये की और छूट ली जा सकती है। यानी एक एनपीएस अकाउंट होल्‍डर 2 लाख रुपये तक की छूट ले सकता है।

भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

आज है मोहिनी एकादशी, आखिर भगवान विष्णु को क्यों धारण करना पड़ा मोहिनी रूप

Mohini Ekadashi 2024: सनातन धर्म में मोहिनी एकादशी का खास महत्व है. इस दिन भगवान…

2 hours ago

‘मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा…’ IPL में प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का अगला कार्यभार अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में एक जून…

9 hours ago

रामपुर लोकसभा सीट की EVM से संबंधित वीडियो फुटेज को सुरक्षित रखेंगे: निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा

न्यायमूर्ति ने आयोग के इस बयान को रिकार्ड में शामिल किया और कहा कि याचिकाकर्ता…

9 hours ago

दिल्ली में नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक यह मामला पांच मई को तब सामने आया, जब तिलक मार्ग इलाके…

10 hours ago

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क स्टेडियम तैयार, 34 हजार दर्शक उठाएंगे मैच का लुफ्त

34 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्‍टेडियम का उद्घाटन दुनिया के सबसे तेज धावक…

10 hours ago