यूटिलिटी

बुढ़ापे की टेंशन होगी खत्‍म, ऐसे खोलें ऑनलाइन और ऑफलाइन NPS अकाउंट, जानिए प्रॉसेस

NPS Account: अगर आप भी अपने फ्यूचर के लिए बड़ा फंड जुटाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो आप बिना टेंशन नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में अकाउंट ओपेन कर निवेश कर सकते हैं। यह स्‍कीम भविष्‍य में आपके आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकता है। यह योजना प्राइवेट नौकरी करने वाले या पेंशन नहीं पाने वाले कर्मचारियों को हर महीने पेंशन का लाभ देगा।

अगर आप भी चाहते हैं कि भविष्‍य में आपको पैसों को लेकर किसी भी व्‍यक्ति पर निर्भर नहीं रहना पड़े तो इस योजना के तहत खाता खोल सकते हैं। यहां NPS अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रॉसेस के बारे में जानकारी दी गई है।

क्‍या है नेशनल पेंशन सिस्‍टम

यह केंद्र सरकारी की ओर से शुरू की गई एक पेंशन योजना है। इसमें निवेश करके कोई भी भारतीय नागरिक, जो 18 से 70 साल की आयु का है, 60 साल के बाद पेंशन का लाभ उठा सकता है। इस योजना के तहत दो तरह के खाते टियर-1 और टियर-2 खोले जाते हैं। 60 साल की उम्र तक टियर-1 से फंड विद्ड्रॉल नहीं किया जा सकता है, जबकि टियर-2 NPS अकाउंट एक सेविंग्‍स अकाउंट की तरह है, जिससे जरूरत के अनुसार पैसा निकाला जा सकता है।

कैसे ऑनलाइन एनपीएस अकाउंट खोलें?

– सबसे पहले आप NPS ट्रस्ट की वेबसाइट या डायरेक्‍ट npstrust.org.in/content/open your nps account online लिंक पर भी जा सकते हैं।
– अब आपको यहां पर सिंगल कैटेगरी को सलेक्‍ट करना होगा।
– फिर आधार कार्ड या पैन कार्ड का नंबर दर्ज करें, जिसके बाद आपके लिंक मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। अब इसे दर्ज कर दें।
– इसके बाद आप पूरी जानकारी को सबमिट करें और एकनॉलेजमेंट नंबर हासिल कर लें।
– अब आपको पेंशन फंड मैनेजर को सलेक्‍ट करना होगा और फिर निवेश का विकल्‍प चुनना होगा।
– इसके बाद नॉमिनी का नाम और अन्‍य जानकारी भी देना होगा।
– अब फोटो और सिग्‍नेचर अपलोड करें।
– इसके बाद, आप इस योजना के टियर I के तहत 500 रुपये और टियर II अकाउंट के तहत कम से कम 1000 रुपये का शुरुआती निवेश कर सकते हैं।

ऑफलाइन NPS अकाउंट खोलने का प्रॉसेस

PFRDA की ओर से अप्‍वॉइंट किए गए प्वॉइंट्स आफ प्रेजेंस (POPs) के पास जाकर आप NPS योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। यह POPs आपको लगभग सभी बैंकों, बीमा कंपनियों और फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनियां के पास मिल जाएगा। यानी आप यहां पर जाकर एनपीएस के तहत ऑफलाइन अकाउंट ओपेन करा सकते हैं। यहां एनपीएस खाता खुलवाने के लिए आपको रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस, पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्‍यकता पड़ेगी। वहीं रजिस्‍ट्रेशन के बाद आप 500 रुपये का निवेश कैश या चेक के माध्‍यम से कर सकते हैं।

NPS के तहत टैक्‍स छूट

इस योजना के तहत इनकम टैक्स की धारा 80 CCD (1), 80 CCD (1B) और 80 CCD (2) के तहत टैक्स छूट दी जाती है। NPS पर सेक्शन 80C यानी 1.50 लाख रुपये से अलग 50,000 रुपये की और छूट ली जा सकती है। यानी एक एनपीएस अकाउंट होल्‍डर 2 लाख रुपये तक की छूट ले सकता है।

भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Bangladesh Electricity Crisis: अडानी भरोसे बांग्लादेश! अगर नहीं किया भुगतान तो अंधेरे में आ जाएगा देश

बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…

9 mins ago

Mahakumbh 2025: क्या है भीष्म क्यूब? जिसे आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में तैनात करेगी योगी सरकार

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…

21 mins ago

भारत की WTC फाइनल की डगर हुई कठिन, ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से देना होगा मात

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्‍ट बचे हैं और पांच टीम अभी…

22 mins ago

Telangana: हैदराबाद में एक बार फिर मंदिर में हुई तोड़फोड़, एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया

सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…

50 mins ago

Fitistan Ek Fit Bharat: 17 नवंबर को 244वें सैपर्स दिवस पर SBI सीएमई सोल्जरथॉन का होगा आयोजन

फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…

1 hour ago

Congress ने देश को तो JMM प्रदेश को बांटने की नीति से कर रही है काम, Jharkhand में हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा में जाति…

1 hour ago