यूटिलिटी

अगले महीने सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े नियमों में होगा बदलाव, नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा अकाउंट

Sukanya Samriddhi Yojana Rules Changed: देश में बहुत सी सरकारी बचत योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें बहुत से लोग निवेश करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी लाडली के भव‍िष्‍य को ध्‍यान में रखकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत न‍िवेश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है.

सरकार की तरफ से इस योजना में कुछ बदलाव क‍िये हैं, ज‍िनको जानना आपके ल‍िए जरूरी है. इसे लेकर नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं. नए न‍ियम के अनुसार बेटी का अकाउंट अब उसके माता-प‍िता या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं. ऐसा नहीं होने पर खाता बंद क‍िया जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं योजना में हुए बदलावों के बारे में.

नहीं किया ये काम तो होगा नुकसान

1 अक्टूबर 2024 से इस योजना के तहत बड़ा बदलाव लागू क‍िया जाने वाला है. यह बदलाव ऐसे सुकन्या समृद्ध‍ि अकाउंट पर लागू होगा जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के तहत खोले गए हैं. नए नियम के अनुसार यद‍ि क‍िसी बच्‍ची का अकाउंट ऐसे व्यक्ति ने खोला है जो उसका कानूनी अभिभावक नहीं है तो उसे यह खाता अब माता-पिता या कानूनी अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर करना होगा. ऐसा नहीं होने पर अकाउंट को बंद क‍िया जा सकता है.

ऐसे 21 साल में बेटी बनेगी लखपति

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जुलाई से स‍ितंबर त‍िमाही के ल‍िए 8.2% का ब्‍याज द‍िया जा रहा है. यह एक लॉन्‍ग टर्म इनवेस्‍टमेंट प्‍लान है. इस प्‍लान के तहत न‍िवेश करने पर आपको 21 साल की उम्र पर 69 लाख रुपये की रकम म‍िलती है. इसके ल‍िए मौजूदा न‍ियमानुसार आपको हर साल डेढ़ लाख रुपये का न‍िवेश करना होगा.

मौजूद ब्‍याज दर के ह‍िसाब से यद‍ि आप इस योजना में 15 साल तक हर साल डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको कुल रकम 22.50 लाख रुपये का  न‍िवेश करना होगा. यानी आपको 8.2% की दर से 46.77 लाख रुपये का ब्‍याज म‍िलता है. वहीं 21 साल की होने पर बेटी को 69.27 रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: अब एक्सप्रेस-वे पर 20KM तक नहीं देना होगा कोई टोल, अब आ गया ये नया GNSS सिस्टम, जानें कैसे करेगा ये काम

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

सुकन्या समृद्धि योजना में दादा दादी के खोले गए खाते को माता-पिता के नाम ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी. जिनमें ओरिजिनल अकाउंट पासबुक, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, बेटी के कानूनी अभिभावक होने का सर्टिफिकेट, अभिभावकों का आइडेंटिफिकेशन प्रूफ, एप्लीकेशन फॉर्म, पुराने खाता धारक और नए अभिभावक यानी दादा दादी और माता-पिता के पहचान पत्र.

ऐसे कराएं ट्रांसफर

योजना में खाता ट्रांसफर के लिए आपको उस ब्रांच में जाना होगा जहां खाता खोला गया था और साथ में आपको बताए गए सभी दस्तावेज ले जाने होंगे.
इसके साथ ही आपको बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस से गार्जियनशिप ट्रांसफर का फॉर्म लेना होगा.
फॉर्म में दादा-दादी और माता-पिता दोनों से मांगी गई सही जानकारी भरनी होगी. दोनों को ही गार्जियनशिप ट्रांसफर फॉर्म पर साइन करना होगा.
इसके अलावा आपको संबंधित दस्तावेज लगाकर फॉर्म को पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा कर देना होगा.
इसके बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस कर्मचारी आपकी ट्रांसफर रिक्वेस्ट को रिव्यू करेंगे और उसकी वेरीफिकेशन प्रोसेस शुरू कर देंगे.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

प्रभा खेतान: जिन्होंने ​स्त्री विमर्श को दी नई आवाज; रचनाओं में मिलता है बोल्ड और निर्भीक औरत का चित्रण

स्त्रियों को एक स्त्री ही समग्रता से समझ सकती है और प्रख्यात साहित्यकार प्रभा खेता…

15 mins ago

जबरन बीजेपी की सदस्यता दिलाने के लिए छीना मोबाइल, विरोध करने पर युवक को पीटा, FIR दर्ज

जब मानवेंद्र ने मोबाइल फोन देने से इनकार किया तो चारों ने उसके साथ मारपीट…

17 mins ago

Rajinder Goel: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारत का वह महान स्पिनर जो ‘Team India’ के लिए कभी खेल नहीं पाया

राजिंदर गोयल, भारतीय क्रिकेट के एक अनसुने नायक, जिनके रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग असंभव है,…

49 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज की, 1.47 लाख करोड़ रुपये की AGR मांग रखी बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया है,…

2 hours ago