Amethi Muharram: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर रविवार को देर शाम निकले मुहर्रम के जुलूस में कुछ युवकों द्वारा विवादित नारे लगाए जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जुलूस के दौरान युवकों ने “हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है” के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है और वीडियो में दिख रहे कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना कोतवाली में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. रविवार देर शाम मुसाफिरखाना कस्बे में मोहर्रम का जुलूस निकला था. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस वीडियो पुष्टि भारत एक्सप्रेस नहीं करता है. फिलहाल मामले में मुसाफिरखाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
विवादित नारे वाले इस वीडियो पर अमेठी के संत समाज ने आपत्ति जताई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सागरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने वायरल वीडियो पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वीडियो में जो विवादित नारा दिया जा रहा है, उससे देश की एकता और सौहार्द बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है. इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कभी भी इस तरह के नारे से समाज के माहौल को खराब न किया जाए. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इस नारेबाजी की आलोचना हो रही है और तमाम हिंदू संगठन इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…