उत्तर प्रदेश

Hathras Stampede: हाथरस हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन, राज्यपाल ने जारी किया नोटिफिकेशन, इतने दिनों में देनी होगी रिपोर्ट

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे की न्यायिक जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया गया है. इसको लेकर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार की रात में नोटिफिकेशन जारी किया.

मालूम हो कि न्यायिक जांच आयोग का मुख्यालय लखनऊ में होगा. इसमें रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है.आयोग को इस नोटिफिकेशन के जारी होने की तारीख से दो माह की अवधि के भीतर जांच को पूरा करना होगा. इसकी अवधि में किसी प्रकार का परिवर्तन राज्य सरकार के आदेश पर किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-Hathras Stampede: दुर्घटना स्थल से फोरेंसिक यूनिट को मिली ये सारी चीजें…भोले बाबा के सत्संग में की गई थी VVIP व्यवस्था-Video

राज्य सरकार को प्रस्तुत करनी होगी रिपोर्ट

नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग 2 जुलाई, 2024 को हाथरस जनपद में घटित घटना की जांच करेगा और जांच के बाद निर्धारित बिंदुओं पर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. इसमें कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई अनुमति एवं उसमें दी गई शर्तों के अनुपालन की जांच शामिल है. साथ ही, आयोग यह घटना कोई दुर्घटना है अथवा कोई षडयंत्र या अन्य कोई सुनियोजित आपराधिक साजिश है, इसकी भी जांच-पड़ताल करेगा.

आयोग देगा सुझाव

इसी के साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंध एवं उनसे संबंधित अन्य पहलुओं की जांच भी आयोग के कार्यक्षेत्र में होगा. आयोग उन कारणों एवं परिस्थितियों पर भी गौर करेगा, जिसके कारण घटना घटित हुई. इसके अलावा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के संबंध में भी आयोग सुझाव देगा.

2 जुलाई को हुई थी घटना

मालूम हो कि दो जुलाई को हाथरस स्थित सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 121 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद मुख्य सचिव और डीजीपी हाथरस आ गए और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली तो वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाथरस पहुंचे थे और पूरे घटनाक्रम को जाना. मामले की त्रिस्तरीय जांच की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा में अबकी बार किसकी सरकार? Bharat Express पर देखें LIVE

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने से पहले भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल पर देखिए एक्जिट…

9 mins ago

टीवी पर Zakir Naik को लेकर बहस के दौरान मौलाना से भिड़े आचार्य, चले लात-घूंसे… फिर क्या हुआ?

यह पहली बार नहीं है कि न्यूज चैनल पर लाइव टीवी डिबेट के दौरान पैनलिस्टों…

23 mins ago

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर फैसला सुरक्षित

ईडी ने सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया था. सत्येंद्र जैन को पिछले…

59 mins ago

Viral Video | ऐसा क्या हुआ कि कनाडाई मकान मालिक ने भारतीय को बिना शर्ट घर से निकाला बाहर!

सोशल मीडिया पर एक कनाडाई मकान मालिक द्वारा एक भारतीय किराएदार का सामान फेंकने का…

1 hour ago

Terror Funding Case: बारामुला MP राशिद इंजीनियर की जमानत पर 15 अक्टूबर को कोर्ट सुनाएगा फैसला

Terror Funding Case: 2017 के आतंकवादी वित्तपोषण (आतंकी फंडिंग) मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम…

1 hour ago