उत्तर प्रदेश

पति-पत्नी एक दूसरे से यौन संबंध की मांग नहीं करेंगे तो कहां जाएंगे, जानें Allahabad High Court ने ऐसा क्यों कहा

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने हाल ही में एक पति (Husband) के खिलाफ उसकी पत्नी (Wife) द्वारा दर्ज कराए गए क्रूरता (Cruelty) के मामले को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि विवाद दंपति की ‘यौन असंगति’ (Sexual Incompatibility) के कारण हुआ है.

अदालत ने महिला की उस याचिका को खारिज कर दी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके पति ने दहेज (Dowry) की मांग की, उसे प्रताड़ित किया और अप्राकृतिक यौन क्रियाकलाप किए.

अदालत ने क्या कहा

अदालत ने कहा, ‘एफआईआर और महिला के बयान की बारीकी से जांच करने पर पता चलता है कि अगर कोई अत्याचार या हमला हुआ है तो वह दहेज की मांग के लिए नहीं, बल्कि आवेदक नंबर 1 की यौन इच्छाओं को पूरा करने से विपक्षी नंबर 3 के इनकार के कारण हुआ है.’

जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि विवाद दोनों पक्षों की यौन असंगति के संबंध में है, जिसके लिए दोनों के बीच विवाद था और इस विवाद के कारण तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है.’

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, ‘अगर पुरुष अपनी पत्नी से यौन संबंध की मांग नहीं करेगा और महिला अपने पति से इसकी इच्छा नहीं रखेगी, तो वे नैतिक रूप से सभ्य समाज में अपनी शारीरिक यौन इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए कहां जाएंगे.’

क्या है मामला

दोनों की शादी 2015 में हुई थी, जिसके बाद पति और उसके परिवार ने महिला से कथित तौर पर दहेज की मांग की. महिला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट की गई.

पत्नी ने यह भी कहा कि उसका पति शराब का आदी था और उससे अप्राकृतिक सेक्स की मांग करता था. उसने आगे आरोप लगाया कि वह अक्सर पोर्न फिल्में देखता था और उसके सामने नग्न होकर घूमता था और हस्तमैथुन करता था. जब उसने इस तरह की हरकतों का विरोध किया, तो पति ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की.

क्या हैं आरोप

उसने दावा किया कि उसका पति उसे उसके ससुराल वालों के पास छोड़कर सिंगापुर चला गया. आठ महीने बाद जब वह सिंगापुर गई, तो उसने उसे फिर से प्रताड़ित किया.

पति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860 की धारा 498ए (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता करना), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पीड़ित पति और ससुरालवालों ने हाईकोर्ट के समक्ष वर्तमान मामले की खारिज करने के लिए याचिका दायर की थी. कोर्ट का मानना ​​था कि पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के सामान्य और अस्पष्ट आरोप लगाए हैं.

​-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

हरियाणा चुनाव में मिली हार के बाद मायावती का बड़ा ऐलान, अब किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी BSP

बसपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. उनकी…

19 mins ago

जब धोतियों की रस्सी बनाकर जेल की 17 फीट ऊंची दीवार लांघ जयप्रकाश नारायण ने अंग्रेजों को दिखाया था ठेंगा

JP के नाम से मशहूर जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) को सविनय अवज्ञा आंदोलन में उनकी…

29 mins ago

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- पिछले 3 वर्षों में खेतों में आग लगने की घटनाओं में 50 फीसदी की कमी आई

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा कि केंद्र सरकार…

34 mins ago

Elon Musk की Tesla का नया रोबोट ‘Optimus’, ड्रिंक सर्व करने से लेकर बच्चों की देखभाल तक करेगा ऐसे काम

Optimus Robot Tesla: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला अपने सायबरकैब और ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ में…

55 mins ago

बांग्लादेश के जोगेश्वरी मंदिर से सोने का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने दिया था गिफ्ट

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दोपहर 2:49…

1 hour ago

कोर्ट ने दिल्ली के बक्करवाला हत्याकांड में संजय सिंह को दोषी करार दिया

अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि आरोपी संजय सिंह और अमित ने शराब के लिए…

1 hour ago