उत्तर प्रदेश

Viral Video: डिग्री मिलने के बाद ‘गोरी तोर चुनरी बा झलकउवा…’ पर थिरकते दिखे BHU के छात्र

देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने हाल ही में अपना 104वां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर जहां परंपरा के अनुसार डिग्रियां बांटी गईं, वहीं एक नई ‘परंपरा’ ने फिर से सुर्खियां बटोरी. समारोह के बाद छात्र-छात्राओं का डीजे की धुन पर डांस अब BHU के दीक्षांत समारोह का अनौपचारिक हिस्सा बन गया है.

डिग्री से मंदिर तक डांस और मस्ती का सिलसिला

BHU की परंपरा के तहत छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री प्राप्त करने के बाद कैंपस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह परंपरा बदल गई है. अब छात्र-छात्राएं डीजे की धुन पर नाचते-गाते, भोजपुरी गानों के साथ मस्ती करते हुए मंदिर पहुंचते हैं.

इस बार भी दीक्षांत समारोह के बाद भोजपुरी गानों की धुन पर ‘गोरी तोर चुनरी बा झलकउवा…’ और ‘लहरिया लूटा ए राजा…’ जैसे गानों पर छात्र-छात्राओं का डांस देखने को मिला. छात्रों के इस जोश और मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जताई चिंता

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस नई परंपरा को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की है. प्रॉक्टर के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों से इसे नियंत्रित करने की कोशिश की गई, लेकिन यह पूरी तरह संभव नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि कुछ विभागाध्यक्ष खुद इस तरह के आयोजनों की अनुमति देते हैं. यहां तक कि डीजे निकालने के लिए लिखित अनुमति भी ली जाती है.

विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर सवाल

एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में पहचाने जाने वाले BHU की ये घटनाएं अक्सर इसके शैक्षणिक उपलब्धियों से ज्यादा, इसकी विवादित छवि को सामने लाती हैं. चाहे स्थापना दिवस हो या दीक्षांत समारोह, BHU कई बार अपनी खासियतों के बजाय खामियों को लेकर चर्चा में रहता है.

समारोह की परंपरा या मनोरंजन का मंच?

छात्र-छात्राओं के डांस पर जहां कुछ लोग इसे युवाओं की रचनात्मकता और जोश का प्रतीक मानते हैं, वहीं दूसरी ओर, कई इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के लिए अनुचित मानते हैं. यह नई परंपरा क्या भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगी, या प्रशासन इसे नियंत्रित करने में सफल होगा, यह देखने वाली बात होगी.

देखें वीडियो-


इसे भी पढ़ें- आपको मालूम है अखबार में बने 4 रंगीन गोलों का क्या होता है मतलब? जानें राज


-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

आंबेडकर को लेकर बयान पर Amit Shah का पलटवार- मेरे इस्तीफे से Congress को कोई फायदा नहीं होगा

राज्यसभा में अमित शाह की यह टिप्पणी कि आंबेडकर का नाम लेना इन दिनों एक…

29 mins ago

उत्तर प्रदेश के संभल में एक और मंदिर मिला

अलीगढ़ जिले के सराय रहमान थाना इलाके में बुधवार को वर्षों पुराने प्राचीन शिव मंदिर…

30 mins ago

मुंबई के पास स्पीडबोट ने 80 लोगों से भरी नाव को टक्कर मारी, 1 की मौत, कई लापता

अब तक 25 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. शेष यात्रियों को बचाने का…

37 mins ago

Year Ender 2024: पश्चिम में पैर पसारती ‘दक्षिण’ की विचारधारा, एक साल में लिखी सफलता की इतनी इबारत

Year Ender 2024: साल 2024 में यूरोप के कई देशों के चुनाव नतीजे यह बताते…

49 mins ago

दिल्ली में नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूकता और छापेमारी अभियान, 1 महीने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू

दिल्ली पुलिस की ANTF ने NCB और स्थानीय पुलिस के साथ नशे के खिलाफ ज़ीरो…

56 mins ago