मनोरंजन

Year Ender 2024: ‘इलई’ से लेकर ‘अकाय’ तक बॉलीवुड के इन Celebs ने अपने बच्चों के रखे अनोखे नाम, सोशल मीडिया पर हुई चर्चा

Year Ender 2024: साल का अंतिम महीना चल रहा है और नया साल दस्तक देने को तैयार है. ये साल कई मीठी-कड़वी यादों से भरा रहा. इस साल कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया तो कई सितारों के घर किलकारी गूंजी. इस साल माता-पिता बने कलाकारों ने अपनों बच्चों का नाम भी एकदम अलग हटकर रखा, जो कि सोशल मीडिया पर छाया रहा और सुर्खियों में बना रहा. लिस्ट में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी ‘दुआ’ से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे ‘अकाय’ का नाम भी शामिल है.

Deepika Padukone and Ranveer Singh

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए ये साल शानदार रहा. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी साल (8 सितंबर 2024) माता-पिता बने. जोड़े ने अपनी लाडली का नाम ‘दुआ’ रखा है. बेटी के जन्म और नाम की घोषणा कपल ने सोशल मीडिया पर की थी. अभिनेत्री ने ‘दुआ’ नाम का अर्थ बताया था कि “दुआ का अर्थ प्रार्थना है क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है.

हालांकि, दीपिका के बेटी का नाम बताते ही सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम नाम की बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बेटी का नाम ‘दुआ’ की जगह ‘प्रार्थना’ रखने की सलाह दी गई.

Amala Paul and Jagat Desai

अमाला पॉल- जगत देसाई भी इसी साल पेरेंट्स बने (11 जून 2024) हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम इलई रखा, जो कि तमिल भाषा का शब्द है और कार्तिक देव का नाम है. इलई अलग हटकर नाम है. सोशल मीडिया पर इस नाम की भी काफी चर्चा हुई और अमाला के प्रशंसकों ने इसे खूबसूरत नाम बताया.

Varun Dhawan and Natasha Dalal

इसी साल (3 जून 2024) पेरेंट्स बने वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी बेटी का नाम ‘लारा’ रखा है. ‘लारा’ लैटिन, ग्रीक और रूसी शब्द है. नाम का अर्थ ‘सुन्दर’ और ‘उज्जवल’ है. हालांकि, अलग-अलग संस्कृतियों में इसके अलग मतलब हैं. प्राचीन मिस्र की पौराणिक कथाओं में ‘लारा’ का मतलब सूर्य की किरण है. वहीं, रोमन में ‘लारा’ एक अप्सरा और देवताओं की दूत थी. ग्रीक में इसका अर्थ ‘देवताओं का दूत’ है.

Yami Gautam and Aditya Dhar

इसी साल (10 मई 2024) माता-पिता बने यामी गौतम-आदित्य धर ने भी अपने लाडले का नाम एकदम यूनिक रखा. जोड़े ने अपने नन्हें राजकुमार का नाम ‘वेदाविद’ रखा. संस्कृत शब्द वेदाविद का हिंदी में अर्थ वेद को जानने वाला होता है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदाविद क्यों रखा? उन्होंने बताया, ” हमारे बेटे का जन्म पवित्र अक्षय तृतीया के दिन हुआ है इसलिए हमने उसका यह नाम रखा.”

Anushka Sharma and Virat Kohli

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (15 फरवरी 2024) के भी घर भी इस साल किलकारी गूंजी. अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया और अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा. अकाय का अर्थ है जिसकी कोई काया या शरीर न हो. जो देह रहित हो या जिसने शरीर धारण न किया हो. ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘अकाय’ नाम भी सुर्खियों में छाया रहा.

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने अपने बेटे का नाम “अहान” रखा. अहान का अर्थ है पहला प्रकाश, जो एक नई शुरुआत का प्रतीक है.

Richa Chadha and Ali Fazal

बॉलीवुड के टैलेंटेड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का नाम “जुनैरा” रखा. इस नाम का अर्थ है स्वर्ग जैसा सुंदर और शांत. यह नाम उनके फैंस के बीच चर्चा में रहा.

ये भी पढ़ें: ये है वो हसीना जिसकी रणबीर कपूर के साथ 1 तस्वीर ने बर्बाद कर दिया करियर! अब बयां किया दर्द

Vikrant Massey and Sheetal Thakur

इस साल अभिनेता विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर के घर भी एक नन्हा मेहमान आया. शीतल और विक्रांत ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है. वरदान का अर्थ है ईश्वर का तोहफा या उपहार

-भारत एक्सप्रेस

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

SEEPZ-SEZ कार्यालय में भ्रष्टाचार: CBI का एक्‍शन- 7 सरकारी अधिकारियों को किया गया गिरफ्तार

SEEPZ-SEZ के अधिकारी रिश्वतखोरी में लिप्त थे. ये अधिकारी जगह आवंटन, आयातित माल के निपटान,…

10 mins ago

Delhi : CBI ने एमसीडी के कर्मचारी को ₹80,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

एमसीडी में एमटीएस के पद पर तैनात धर्मेंद्र उर्फ पंडित जी ने एक शख्‍स ₹80,000…

24 mins ago

Arms Smuggling : अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मामले में NIA ने की 4 राज्यों में छापेमारी

नागालैंड और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से एके-47 राइफल और अन्य प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी…

29 mins ago

Year Ender 2024: वो सभी भारतीय क्रिकेट, जिन्होंने इस साल लिया संन्यास, ताजा नाम रविचंद्रन अश्विन

साल 2024 में भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिले, जब कई दिग्गज खिलाड़ियों…

38 mins ago