Uttar Pradesh: संभल के पत्थरबाजों पर प्रदेश की योगी सरकार सख्त हो गई है. पत्थरबाजों को चिन्हित करने के साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई की तैयारी है. सरकार की मंशा साफ है कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी अराजकतत्व को बक्शा न जाए.
सार्वजनिक स्थानों पर इनके पोस्टर लगेंगे- संभल में चिन्हित किए गए पत्थरबाजों के फोटो पोस्टर के तौर पर लगाए जाएंगे. सरकार पहले भी लखनऊ समेत कई शहरों में अराजकतत्वों के पोस्टर लगा चुकी है. इससे न केवल पत्थरबाज चिन्हित हुए बल्कि उनके खिलाफ प्रशासन भी सख्त कारवाई कर सका.
• वसूली भी होगी और इनाम भी हो सकता है जारी- संभल में पत्थरबाज से सरकारी संपति के नुकसान की भी वसूली की जाएगी. जुर्माने का पैसा न जमा करने पर उनकी संपति कुर्क होगी. पत्थरबाजों के आर्थिक कारोबार को भी पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी है.
• यूपी सरकार पहले ही उपद्रवियों अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है-उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाई के लिए अध्यादेश जारी कर चुकी है. अब उसी के तहत कार्यवाई की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए केंद्र…
CREDAI-MCHI के सीओओ ने कहा कि खरीददार तेजी से प्रीमियम संपत्तियों की ओर आकर्षित हो…
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलों के बीच, एकनाथ शिंदे ने गुरुवार…
PAN 2.0: भारत सरकार ने पेन कार्ड में एक बड़ा बदलाव किया है. इसे PAN…
बांग्लादेश के बंदरगाह शहर चटगांव में इस्कॉन (Iskcon) पुजारी चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das)…
चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि यह नीतिगत…