विशेष

गायक किशोर कुमार ने इस बात को लेकर पीएम इंदिरा गांधी को भी कर दिया था मना…जानें क्या था आपातकाल से जुड़ा वो किस्सा

Kishore Kumar: भला किशोर कुमार को कौन नहीं जानता? आज की युवा पीढ़ी भी उनके गाने और गायिकी की स्टाइल की कायल है. भले ही आज मार्डन गायकों ने अपनी जमीन बना ली है लेकिन किशोर कुमार की गायिकी की मिठास को कोई हिला नहीं सका है. वह हरफनमौला कलाकार थे. अपने पीछे गायकी की समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं. वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे. वह पूरी उम्र किसी से भी नहीं डरे और मस्त होकर जिए. यहां तक कि उस समय की पीएम इंदिरा गांधी तक को न कहने की हिम्मत उन्होंने दिखाई थी लेकिन वह लता मंगेशकर की एक बात से बहुत डरते थे. आज उनके फॉलोवर्स उनका जन्म दिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातों को इस लेख के जरिए याद करते हैं.

आपातकाल में सत्ता के आगे झुकने से कर दिया था मना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में जब आपातकाल लगा था तब किशोर कुमार ने अपने आदर्शों को प्राथमिकता दी और सत्ता के आगे झुकने से मना कर दिया जिससे उनका सीधा पंगा केंद्र सरकार से हो गया. उस वक्त इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और 20 सूत्रीय कार्यक्रमों का प्रचार करना था. इसके लिए किशोर कुमार को चुना गया लेकिन उन्होंने इसके लिए तुरंत मना कर दिया था. इसका परिणाम ये हुआ कि उनके गानों को सरकार द्वारा नियंत्रित ऑल इंडिया रेडियो पर बैन कर दिया गया था. यहां तक कि इनके युगल गाने भी एडिट करके बजाए जाते थे. यह किस्सा 1975-1977 का है. इसी दौरान देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा आपातकाल लगाया गया था.

काका के लिए दी थी आवाज

बताया जाता है कि किशोर कुमार जितने ही हंसमुख और मजाकिया थे उतने ही आदर्शों के पक्के थे. यही वजह रही कि एक दौर (1982-87) था जब सब अमिताभ बच्चन के पीछे लाइन लगाते थे लेकिन किशोर कुमार ने कभी भी राजेश खन्ना का साथ नहीं छोड़ा और उन्होंने काका के लिए 91 फिल्मों में अपनी आवाज दी.

जानें लता मंगेशकर की किस आदत का किशोर कुमार ने किया था जिक्र?

बता दें कि किशोर कुमार ने एक बार खुद ही लता मंगेशकर की एक आदत का जिक्र करते हुए कहा था कि वह असहज महसूस करते हैं. उन्होंने कहा था कि लता दीदी की अनुशासन की आदत से वह असहज महसूस करते थे. एक किस्सा खुद किशोर कुमार ने साझा करते हुए एक साक्षात्कार में बताया था कि “मुझे आश्चर्य हुआ जब लता ने लंदन में मेरे साथ स्टेज शो करने के लिए हामी भरी. मैं रोमांचित था, लेकिन मुझे एक बात की चिंता थी- उनका अनुशासन.”

ये भी पढ़ें-यहां इंसानी कंकालों की कब्र के ऊपर चाव से बर्गर खाते हैं लोग…जानें कहां पर स्थित है रूह कंपा देने वाला ये फेमस रेस्टोरेंट

उन्होंने इसी साक्षात्कार में बताया था कि वह बिना रिहर्सल के कभी स्टेज पर नहीं जाती थी और मैं चीजों को बेहद सामान्य तरीके से लेता हूं. मंच पर हमें पांच डुएट गीत गाने थे. समस्या तब खड़ी हुई जब स्टेज पर जाने का समय आया. हम तय नहीं कर पा रहे थे कि पहले कौन जाएगा? मैंने सुझाव दिया कि लता पहले गाएं क्योंकि वह मेरी सीनियर हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बजाय वह मेरा परिचय कराने के लिए स्टेज पर चली गईं. उन्होंने मेरी बहुत प्रशंसा की, लेकिन यह भी कहा, “मैं उन्हें दा कहती हूँ क्योंकि वो मुझसे उम्र में बड़े हैं.” मैं उनसे एक महीने और 24 दिन बड़ा हूं! इसके बाद हमने तीन शो किए.

जब लता को लगा कि किशोर फॉलो कर रहे हैं

मालूम हो कि लता और किशोर ने कई बेजोड़ गीत गाए हैं जो कि आज भी लोग गुनगुनाते हैं और आज भी लोगों को रोमांचित कर देते हैं. दोनों कलाकारों के बीच बॉन्डिंग अच्छी थी. दोनों की आवाज में अलग सी रवानगी थी. शायद यही एक वजह रही कि किशोर दा ने आखिरी इंटरव्यू भी लता दीदी को दिया. लता मंगेशकर ने एक रिपोर्टर बनकर उनसे कई मुद्दों पर बात की थी. इस दौरान भी किशोर कुमार ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था. ये किस्सा भी दोनों की पहली मुलाकात से जुड़ा था. किशोर कुमार ने बताया था कि कैसे दोनों ने ट्रेन और टांगे में एक साथ सफर किया. फिर दोनों एक ही जगह पहुंचे और वो था बॉम्बे टॉकीज. लता सोचती रहीं कि किशोर कुमार उन्हें फॉलो कर रहे हैं लेकिन कुछ देर बाद ही पर्दा उठाया खेमचंद प्रकाश ने. उन्होंने फॉर्मल इंट्रोडक्शन कराया और इसके बाद दोनों खूब हंसे.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

6 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

6 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

7 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

8 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

9 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

9 hours ago