विशेष

थर्ड डिग्री भी नहीं तोड़ पाई हौसला…तीन छात्रों ने कर दिया हसीना सरकार का ‘तख्तापलट’, जानें कौन हैं वो Students

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो चुका है. हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया था, उन्होंने अभी फिलहाल भारत में शरण ले रखी है. वहीं बांग्लादेश में हुए सियासी उथल-पुथल के बाद देश पर सेना का नियंत्रण हो गया है. सेना ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है. बांग्लादेश में सत्ता के खिलाफ उपजे इस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने में छात्रों का बड़ा रोल रहा है. जिसमें तीन ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने हसीना सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया. आइये जानते हैं वो तीनों छात्र कौन हैं?

नाहिद हसन

इस फेहरिस्त में पहला नाम नाहिद हसन का है. जो इस आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा है. नाहिद हसन ही वो छात्र है, जिसने हसीना सरकार की नींव को हिला कर रख दिया. हसीना सरकार ने जब आरक्षण का बिल पेश किया था, तभी नाहिद हसन ने सरकार को एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी. इस बिल के आने के बाद से ही नाहिद ढाका विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहा था.

4 अगस्त को नाहिद हसन ने कहा था कि “आज हमने लाठी उठाई है, लेकिन अगर ये लाठी काम नहीं आती है तो हम हथियार भी उठाने के लिए तैयार हैं. अब शेख हसीना को ये तय करना है कि वे खुद प्रधानमंत्री पद से हटेंगी या फिर खून-खराबा का सहारा लेंगी.” बता दें कि नाहिद हसन को पुलिस ने 20 जुलाई की सुबह बिना किसी जानकारी के उठा लिया था, लेकिन पुलिस ये इनकार करती रही कि उसने नाहिद को हिरासत में लिया है. जबकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वर्दी पहने कुछ लोग नाहिद को गाड़ी में बैठाते हुए दिखाई दिए थे. गायब होने के करीब 24 घंटे बाद नाहिद एक पुल के नीचे बेहोशी की हालत में पाया गया था. नाहिद ने दावा किया था कि उसकी बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई की गई थी.

आसिफ महमूद

इस आंदोलन का दूसरा किरदार आसिफ महमूद है. आसिफ महमूद भी ढाका यूनिवर्सिटी का छात्र है. आसिफ आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए इस आंदोलन से जून के महीने में जुड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उसे 26 जुलाई को हिरासत में लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद आसिफ को डिटेक्टिव ब्रांच के दफ्तर में रखा था. आसिफ के परिवार, दोस्त और किसी भी रिश्तेदार को मिलने पर रोक लगा रखी थी. 29 जुलाई को आसिफ से मिलने की परमिशन पुलिस ने दी, लेकिन उससे पहले आसिफ ने हिरासत में लिए गए अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने आंदोलन को वापस लेने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें- जानें कैसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने Sheikh Hasina की जान बचाते हुए Bangladesh से सुरक्षित बाहर निकाला

कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आसिफ और उसके दोस्तों से जबरन वीडियो बनाकर वायरल कराया गया था. इतना ही नहीं, आसिफ को बेहोशी के इंजेक्शन भी दिए गए, जिससे वो कई दिनों तक बेहोश रहा.

अबु बकर मजूमदार

आरक्षण के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले छात्रों में तीसरा नाम अबु बकर मजूमदार का है. अबु बकर ढाका विश्वविद्यालय का छात्र होने के साथ ही सिविल राइट्स और ह्यूमन राइट्स को लेकर काम करता है. 5 जून को जब हाई कोर्ट ने आरक्षण को लेकर फैसला सुनाया था, उसी के बाद इसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन अभियान की शुरुआत की थी. दावा किया जा रहा है कि सरकार ने अबु बकर पर आंदोलन को वापस लेने का भी दबाव बनाया था. अबु बकर ने दावा किया था कि 19 जुलाई को पुलिस ने उसे उठा लिया था और एक बंद कमरे में उसपर आंदोलन को वापस लेने का दबाव बना रही थी. उसने जब ऐसा करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे बाद में धानमंडी के गोनोशस्थया नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- Sheikh Hasina से पहले भी तख्तापलट से जूझता रहा है Bangladesh, जानें कब-कब आया है राजनीतिक संकट

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जब ये तीनों छात्र पुलिस की हिरासत में थे, तो गृह मंत्री ने बयान जारी कर कहा था कि इन लोगों ने अपनी मर्जी से वीडियो के जरिए आंदोलन को खत्म करने के लिए बयान जारी किया है, हालांकि जब ये तीनों कैद से बाहर आए तो उन्होंने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था, जिसके बाद आंदोलन और उग्र हो गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि शेख हसीना को सत्ता छोड़कर देश से भागना पड़ा.

यह भी पढ़ें- 5 साल में PM Modi से 10 मुलाकात, क्या Sheikh Hasina को था किसी अनहोनी का अंदेशा?

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

2 mins ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

39 mins ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

57 mins ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

1 hour ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

1 hour ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

2 hours ago