दुनिया

क्या दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों में शामिल है IndiGo? इस रैकिंग में 103वां स्थान मिला; कंपनी ने किया खंडन

Airhelp Report: भारत की एयरलाइन कंपनी IndiGo को एक वैश्विक रैंकिंग में दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों में से एक बताया गया, उसे कुल 109 एयरलाइनों में से 103वें स्थान पर रखा गया. यह इंडेक्स रिपोर्ट आते ही लोग सोशल मीडिया पर IndiGo पर मीम्स बनाने लगे. जिसके बाद IndiGo ने बुधवार को उस रिपोर्ट का खंडन किया, और कहा कि हमारा कस्टमर कंप्लेंट रेश्यो सबसे कम है.

बता दें कि ‘एयरहेल्प स्कोर रिपोर्ट 2024’ में बजट एयरलाइन कंपनी IndiGo 109 एयरलाइनों की रैकिंग में 103वें स्थान पर जगह दी गई है. इस इंडेक्स में एयर इंडिया की रैंकिंग 61वीं और एयर एशिया की रैंकिंग 94वीं है. यानी ये इंडेक्स इस घरेलू विमानन कंपनी को दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों में दर्शाता है.

‘एयरहेल्प स्कोर रिपोर्ट 2024’ का इंडिगो ने किया खंडन

IndiGo ने ‘एयरहेल्प स्कोर रिपोर्ट 2024’ की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया. IndiGo की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा एयरलाइन की समयबद्धता और ग्राहक शिकायतों को लेकर मासिक डेटा प्रकाशित किया जाता है. IndiGo ने समयबद्धता में लगातार उच्च अंक हासिल किए हैं और अपने आकार एवं संचालन के पैमाने के हिसाब से हमारा हमारा कस्टमर कंप्लेंट रेश्यो(ग्राहक शिकायत अनुपात) सबसे कम है.

हमें सर्वे की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा होता है: IndiGo

IndiGo ने आगे कहा कि एयरहेल्प के सर्वे में जारी डेटा में यह नहीं बताया गया, “भारत से उनका सैंपल साइज क्या है और न ही यह वैश्विक विमानन उद्योग द्वारा उपयोग की जाने वाली पद्धति या मुआवजा दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखता है, जिससे इसकी विश्वसनीयता पर संदेह पैदा होता है.”

IndiGo विमानों में 7 करोड़ से ज्‍यादा यात्रियों ने यात्रा की

DGCA के आंकड़ों के अनुसार, नौ महीने की अवधि (जनवरी-सितंबर) के दौरान, बजट एयरलाइन IndiGo में 7.25 करोड़ से अधिक यात्रियों ने यात्रा की, इसकी बाजार हिस्सेदारी 61.3% रही. इसके बाद टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया ने 1.64 करोड़ से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी. एयर लाइन की बाजार हिस्सेदारी 13.9% थी.

380 विमानों के जरिए 2,100 दैनिक उड़ानों का संचालन

IndiGo 380 से अधिक विमानों के अपने बेड़े के साथ लगभग 2,100 दैनिक उड़ानें संचालित कर रही है और एयरलाइन 85 से अधिक घरेलू गंतव्यों और 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती है.

Airhelp रिपोर्ट में कौन-सी एयरलाइंस टॉप में रखी गईं

Airhelp रिपोर्ट में ब्रुसेल्स एयरलाइंस, कतर एयरवेज और यूनाइटेड एयरलाइंस शीर्ष तीन स्थानों पर हैं. Airhelp यात्री मुआवजे के दावों में विशेषज्ञता वाली कंपनी है, जिसकी वार्षिक रिपोर्ट में जनवरी से अक्टूबर तक का डेटा शामिल किया गया है.

‘एयरलाइनों के बारे में 54 देशों के यात्रियों से फीडबैक लिया’

Airhelp Score Report 2024 में एयरलाइनों को रैंक करने के लिए वैश्विक ग्राहक दावों, समय पर प्रदर्शन और 54 देशों के यात्रियों से फीडबैक जैसे कारकों का उपयोग किया है, जिसमें भोजन की गुणवत्ता, बैठने की सुविधा और चालक दल सेवा जैसे पहलुओं का भी आकलन किया गया है.

(न्यूज एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़िए: अब फ्लाइट में चला सकेंगे इंटरनेट, केंद्र सरकार ने बदली गाइडलाइंस

  • भारत एक्‍सप्रेस
Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे प्रयागराज…

1 hour ago

CM योगी ने कहा- Maha Kumbh को सभी 13 अखाड़ों का आशीर्वाद प्राप्त, राज्य सरकार सभी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

महाकुम्भ के सबसे बड़े आकर्षण और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्यागने वाले…

1 hour ago

Mahakumbh 2025: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया की जरूरतों के अनुसार सुसज्जित है महाकुम्भ का मीडिया सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुम्भनगर में डिजिटल मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया.…

1 hour ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने घुड़सवारी खेलों की स्थिति सुधारने हेतु 5 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग समिति का गठन किया

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत में घुड़सवारी खेलों की जमीनी हकीकत की विस्तृत जांच करने…

1 hour ago

गणतंत्र दिवस 2025: ‘स्वर्णिम भारत’ के शिल्पकारों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण, परेड का भव्य नजारा देखेंगे

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता,…

2 hours ago

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामला: NIA ने गैंगस्टर हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की

हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया NIA के केस RC-15/2024/NIA/DLI में फरार है, जो 1 अक्टूबर…

2 hours ago