Nepal PM: नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल की चार दिवसीय भारत यात्रा को नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा ने ‘सद्भावना यात्रा’ बताया है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा नेपाल और भारत के संबंधों को अच्छी ऊंचाई पर लाएगी.” बता दें कि नेपाल के पीएम बुधवार को दिल्ली पहुंचे. उसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई.
नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा ने बुधवार को कहा, “यह मूल रूप से सद्भावना यात्रा है. मुझे लगता है कि पिछले एक साल में हमने नेपाल और भारत के बीच इतनी सारी गतिविधियां की हैं, उनमें से कुछ इस बार शुरू किए जाएंगे और उनमें से कुछ का उद्घाटन किया जाएगा.” उन्होंने कहा, ” थाली में बहुत सारी चीज़ें हैं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह यात्रा नेपाल और भारत के संबंधों को अच्छी ऊंचाई पर लाएगी.” वहीं, भारत नेपाल सीमा विवाद पर जब शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” आप पीएम से पूछें, मुझे लगता है कि हमें अभी भी यह देखना होगा.”
यह भी पढ़ें: NSA अजीत डोभाल ने दिल्ली में नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’ से की मुलाकात, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा
बता दें कि पुष्पकमल दहल प्रचंड ने पिछले साल दिसंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से 3 जून तक भारत का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को दहल और पीएम मोदी के बीच बैठक हुई. विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में पहले कहा गया था कि यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखे हुए है.
-भारत एक्सप्रेस
Video: दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसके लिए…
Deadliest Plane Crashes in 2024: दुनिया में इस साल कई घातक विमान हादसे हुए. इनमें…
2024 में भारत में कई कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए, जिनमें स्टार्टअप्स भी शामिल थे.…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के कारण…
वाराणसी का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज बनेगा. वहां कॉलेज परिसर…
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़ी सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने पटाखों की…