US Visa for Indian: अमेरिका में पढ़ाई, काम या फिर घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अमेरीकी विदेश विभाग ने भारत (US Visa for Indian) जैसे देशों से मिलने वाले वीजा आवेदनों के निस्तारण में देरी पर बयान दिया है. अमेरिका के विदेश विभाग की माने तो वीजा से जुड़ी प्रक्रियाएं अधिक तेजी के साथ से पूरी की जा रही हैं. उम्मीद है कि 2023 में ये आंकड़ा कोरोना काल से पहले की स्थिति में पहुंच सकता है. अमेरीकी विदेश विभाग का कहना है कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैध यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
विदेश विभाग ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि वीजा साक्षात्कार की प्रतीक्षा अवधि को सफलतापूर्वक घटा रहा है. हमने ये महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए अमेरिकी विदेश सेवा कर्मियों की भर्ती दोगुनी कर दी है. अमेरीकी विदेश विभाग ने अपने प्रेस नोट में आगे कहा है कि वीजा प्रक्रिया को पूरा करने का काम अनुमान से अधिक तेजी से हो रहा है और 2023 में हम कोरोना काल से पहले के स्तर पर पहुंच सकते हैं.
वीजा आवेदन निस्तारण प्रक्रिया में हो रही देरी के पीछे का कारण बताते हुए विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिकी वीजा (US Visa for Indian) के लिए कई आवेदकों को देश के कानून के अनुसार व्यक्तिग रूप से उपस्थित होना आवश्यक है. हालांकि, हमारे विदेशी वाणिज्य दूतावास जैसे स्थानों पर कोरोना महामारी संबंधी स्थानीय प्रतिबंधों ने वीजा आवेदनों के निस्तारण की हमारी क्षमता को नियंत्रित कर दिया है. इसने कहा गया है कि इससे वीजा आवेदनों की संख्या कम हो गई है.
ये भी पढ़ें : पहली बार बेटी संग नजर आए किम जोंग, मिसाइल परीक्षण के वक्त पत्नी भी रहीं मौजूद
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सितंबर महीने में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक कर वीजा का मुद्दा उठाया था, जिस पर अमेरिकी राजनयिक ने कहा था कि वो इस मामले के प्रति संवेदनशील हैं और उनके पास इससे निपटने की योजना है.
-भारत एक्सप्रेस
Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…
लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं. हाल…
Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…