Elon Musk: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों ऑफिस में ही रात गुजार रहे हैं. जी हां, एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. एलन ने बताया कि वो सैन फ्रांसिस्को में मौजूद ट्विटर मुख्यालय में ही सो रहे हैं. हालांकि बाद में एलन मस्क ने ट्वीट डिलिट कर दिया.
बता दें कि, ट्विटर की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही एलन मस्क लगातार चर्चा में हैं. कभी ट्विटर को नया रुप देने को लेकर, तो कभी अपने ट्वीट को लेकर…. हालांकि इस दौरान कई बार एलन मस्क को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.
ऐसी भी चर्चा है कि एलन मस्क (Elon Musk) के ऑपरेशन क्लीन से बचने के लिए ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस में ही सो रहे हैं. लेकिन अब तो ट्विटर ने नए बॉस ने भी कबूल किया है कि वो खुद ऑफिस में सो रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद मस्क ने ट्वीट कर दी थी. हालांकि बाद में मस्क ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
ट्विटर की कमान संभालने ही एलन मस्क ने एक बड़ी छंटनी की है. साथ ही जो कर्मचारी बचे उन्हें वर्क डेडलाइन दे दी. ट्विटर टेकओवर के बाद एलन मस्क ने ताबड़तोड़ आदेश जारी किए. मस्क के आदेश कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों पर पहाड़ टूटने के समान रहे.
बीते दिनों मस्क ने एक और फरमान जारी किया था. अपने फरमान में मस्क ने कहा था कि कंपनी के कर्मचारियों को अब सप्ताह में 80 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना होगा. यानी हर दिन 16 घंटे काम करना होगा. इसके साथ ही एलन मस्क ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा पर ब्रेक लगाने का फैसला भी किया था.
आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमिर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने अक्टूबर महीने में 44 अरब डॉलर में ट्विटर डील को फाइनल किया था. डेलावेयर कोर्ट के आदेश के मुताबिक, उन्होंने मौजूदा शर्तों के आधार पर ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर को टेकओवर किया था. कंपनी की कमान अपने हाथ में लेने के साथ ही उन्होंने CEO पराग अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…