अमेरिका (America) में मैरीलैंड (Maryland) की एक पूर्व शिक्षक को एक स्टूडेंट से बार-बार सेक्स करने के लिए 30 साल जेल की सजा सुनाई गई है. मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, 32 वर्षीय मेलिसा कर्टिस को तीन दशक यानी 30 साल तक जेल में रहना होगा, जिसमें 12 महीने को छोड़कर बाकी सभी सजाएं निलंबित रहेंगी और 5 साल तक निगरानी में रहना होगा.
रिहा होने के बाद कर्टिस को 25 वर्षों के लिए यौन अपराधी के रूप में रजिस्टर कराना होगा और प्रोबेशन की शर्त के अनुसार, उसे अपने बच्चों के अलावा अन्य नाबालिगों के साथ बिना निगरानी के संपर्क रखने की अनुमति नहीं होगी.
एक्स टीचर ने 7 नवंबर 2023 को खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और उस पर नाबालिग के यौन शोषण और तीसरे और चौथे दर्जे के यौन अपराधों (Sexual Abuse) के कई मामलों में आरोप लगाए गए हैं.
USA Today द्वारा बुधवार (20 नवंबर) को प्राप्त मॉन्टगोमरी काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय और मैरीलैंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के दस्तावेजों से मिली जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय मेलिसा मैरी कर्टिस (Melissa Marie Curtis) ने 20 जून को तीसरे दर्जे के यौन अपराध के तीन मामलों में दोषी होने की दलील दी थी.
मॉन्टगोमरी काउंटी पुलिस विभाग ने अक्टूबर 2023 की शुरुआत में एक जांच शुरू की, जब 8वीं कक्षा के स्टूडेंट, जो अब एक वयस्क है, ने बताया कि मॉन्टगोमरी विलेज मिडिल स्कूल में शिक्षक कर्टिस द्वारा उसका यौन शोषण किया गया था.
ये भी पढ़ें: अमेरिका या ब्रिटेन नहीं इस देश का पासपोर्ट है सबसे महंगा, जानें कीमत
मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि अपराध के समय स्टूडेंट की आयु 14 वर्ष थी और कर्टिस की आयु 22 वर्ष थी. मॉन्टगोमरी काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के प्रवक्ता ने बुधवार को USA Today को बताया कि प्रिंस जॉर्ज काउंटी के अपर मार्लबोरो शहर के निवासी कर्टिस को 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई.
हालांकि प्रवक्ता ने बताया कि मॉन्टगोमरी काउंटी सर्किट कोर्ट की न्यायाधीश थेरेसा चेर्नोस्की ने कर्टिस की अधिकांश सजा निलंबित कर दी तथा उसे 12 महीने जेल में बिताने और उसके बाद पांच साल तक निगरानी में रहने की अनुमति दे दी.
रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्व्यवहार मॉन्टगोमरी काउंटी में कर्टिस की गाड़ी में और जनवरी तथा मई 2015 के बीच क्षेत्र के कई घरों में हुआ. पुलिस ने कहा कि कर्टिस ने कथित तौर पर आठवीं कक्षा के छात्र को शराब और मैरिजुआना मुहैया कराया और उसके साथ 20 से अधिक बार उसके साथ सेक्स किया. उन्होंने कहा कि कर्टिस लगभग दो साल तक शिक्षक रहीं और लेकलैंड्स पार्क मिडिल स्कूल में भी पढ़ाया करती थी.
अभियोजकों ने कहा कि जैसा कि एक अदालती दस्तावेज में बताया गया है, कर्टिस द्वारा चलाए जाने वाले एक आफ्टर-स्कूल कार्यक्रम के लिए स्वेच्छा से भाग लेने के बाद दोनों (टीचर और स्टूडेंट) को अक्सर अकेले छोड़ दिया जाता था. पुलिस ने अक्टूबर 2023 में अपनी जांच शुरू की, जब पीड़ित ने दुर्व्यवहार के आरोपों के साथ आगे आकर अपनी बात रखी. मीडिया आउटलेट ने बताया कि उसने 20 जून को थर्ड-डिग्री यौन अपराधों के तीन मामलों में दोषी होने की दलील दी.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय तटरक्षक बल ने एमएसवी ताजधारे हरम के 9 भारतीय क्रू सदस्यों को पाकिस्तान के…
डॉ. मनमोहन सिंह, जो 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे, को उनकी वित्तीय…
आर्थिक सुधारों के जनक और कांग्रेस के प्रमुख स्तंभ, डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन राष्ट्र…
पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें…
डॉ. शर्मा ने कहा कि अटल जी की स्मृतियां राष्ट्र की धरोहर हैं. अटल जी…
Manmohan Singh Health update : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं.…