दुनिया

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 10 साल की जेल, साइफर मामले में पाए गए दोषी

Pakistan Former PM Imran Khan Jailed: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. उनको कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा हुई है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व पीएम को यह सजा साइफर केस में हुई है. स्थानीय अखबार डाॅन की मानें तो इमरान के अलावा पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को इस मामले में इतने ही साल की सजा सुनाई है.

इमरान और उनके पूर्व सहयोगी महमूद कुरेशी को यह सजा ऑफिसियल सीक्रेटस एक्ट के तहत गठित स्पेशल कोर्ट ने सुनाई है. कोर्ट का यह फैसला ऐसे समय में आया है जहां 8 फरवरी 2024 को चुनाव होने हैं. इमरान की पार्टी पीटीआई भी चुनावों में हिस्सा ले रही हैं लेकिन इमरान फिलहाल तोशाखाना मामले में जेल में बंद हैं. चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ का चुनाव चिन्ह भी जब्त कर लिया है. ऐसे में इमरान खान के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

यह भी पढ़ेंः TOURISM: राम मंदिर का दर्शन करने के बाद लंका की करो तैयारी! IRCTC ने लांच किया सस्‍ता टूर पैकेज, देखें कितना खर्चा आएगा

जानें क्या है साइफर केस

सायफर केस एक कूटनीतिक दस्तावेजों से जुड़ा मामला है. मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिनेशन एजेंसी ने जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने इस दस्तावेजों को कभी नहीं लौटाया. जबकि उनकी पार्टी पीटीआई लंबे समय से कह रही है कि उस दस्तावेज में अमेरिका की ओर से इमरान खान को यह धमकी दी गई थी कि वहां के पीएम को सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा.

तोशाखाना मामले में पहले से जेल में बंद है इमरान

इससे पहले दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में इमरान खान और महमूद कुरैशी की पोस्ट अरेस्ट बेल याचिका को मंजूर किया था. हालांकि पूर्व पीएम तोशाखाना मामले में पहले से ही जेल में बंद थे. इस मामले में पहली बार दोनों नेताओं के नाम अक्टूबर 2023 में सामने आए थे. हालांकि उस समय दोनों नेताओं ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में भी नोटबंदी, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला, 5000 और उससे ऊपर का नोट होगा बंद

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

अब तक नहीं आया Tax Refund तो तुरंत करें ये काम, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आपका टैक्स टोटल देनदारी से ज्यादा कटा है तो आप इनकम टैक्स स्लैब के…

45 mins ago

मुरथल हत्याकांड का गुनहगार “गोली” मुठभेड़ में हुआ ढेर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई में दिया अंजाम

गैंगस्टर अजय सिंगरोहा उर्फ 'गोली' मुरथल के गुलशन ढाबे के बाहर की गई नृशंस हत्या…

57 mins ago

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं ये भारतीय, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने बताया कब तक होगा संभव

President in America: भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना के अमेरिका के राष्ट्रपदि पद पर चुनाव…

2 hours ago