Bharat Express

पाकिस्तान में भी नोटबंदी, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला, 5000 और उससे ऊपर का नोट होगा बंद

Demonetization in Pakistan: पाकिस्तान के वित्तीय विशेषज्ञों की मानें तो नकली नोट की समस्या और काले धन से निपटने के लिए 5000 और उससे ऊपर के मूल्य वाले नोट चलन से बाहर हो जाएंगे.

Demonetization in Pakistan

पाकिस्तान में 5000 और उससे ऊपर के मूल्य वाले नोट को बंद किया जाएगा.

Demonetization in Pakistan: पाकिस्तान में नोटबंदी की खबर आ रही है. पाक सेंट्रल बैंक ने नोटों की कमी और नकली नोट के खतरों को लेकर एक एकवाइजरी जारी की है. हालांकि, इसके बदले नई तकनीक से लैस नोट का सर्कुलेशन किया जाएगा. नोटबंदी के बारे में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank Of Pakistan) के गवर्नर जमील अहमद का कहना है कि नए नोट सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद उन्नत होंगे. पाकिस्तानी करेंसी को अत्याधुनिक बनाने के लिए खास सुरक्ष नंबर और डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा.

कितने मूल्य के नोट होंगे बंद

पाकिस्तानी स्टेट बैंक के गवर्नर के मुताबिक, नोटों में धीरे-धीरे बदलाव किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि, वहां सार्वजिनक स्तर पर किसी प्रकार की कोई आर्थिक समस्या खड़ी ना हो सके. पाकिस्तान के वित्तीय विशेषज्ञों की मानें तो नकली नोट की समस्या और काले धन से निपटने के लिए 5000 और उससे ऊपर के मूल्य वाले नोट चलन से बाहर कर दिए जाएंगे.

नकली नोटों का हो रहा है धड़ल्ले से इस्तेमाल

पाकिस्तानी वित्तीय विशेषज्ञों की मानें तो देश इस वक्त नकदी की कमी से जूझ रहा है. जिसकी वजह से वहां की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. इसके पीछे की मुख्य वजह काले धन का अवैध इस्तेमाल है.

लंबे समय से आर्थिक संकटों से जूझ रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान में वित्तीय संकट (Financial Crisis in Pakistan) लंबे समय से चल रहा है. जिसकी वजह से पाकिस्तान की जनता को अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. समय-समय पर पकिस्तान से कंगाली, फटेहाली और बदहाली की वीडियो और तस्वीरें समाने आती रही हैं. इतना ही नहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड से आर्थिक मदद के पैकेज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि अब तक ऐसा संभव नहीं हो सका है.

8.5 अरब रुपये तक कैश कमी

बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इकोनॉमिस्ट उम्मार खान का एक पॉडकास्ट वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में 8.5 अरब रुपये तक कैश कमी है. इसके अलावा उन्होंने दूसरी आर्थिक समस्या का भी जिक्र करते हुए कहा था कि पाकिस्तान की जनता पट्रोल खरीदने के लिए भी कैश पेमेंट करती है. जबकि पेट्रोल का आयात डॉलर में किया जाता है और कैश पेमेंट की वजह से इकोनॉमी में टैक्स नहीं जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read