दुनिया

क्या PoK को खाली करने पर खुद मजबूर हो रहा पाकिस्तान? जान लीजिए इसके पीछे की असल वजह, जिसने Shahbaz Sharif की बढ़ाई टेंशन

भारत ने मंगलवार (25 मार्च) को संयुक्त राष्ट्र में साफ कर दिया कि पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) छोड़ना होगा. हाल के दिनों में यह दूसरी बार है जब भारत ने स्पष्ट रूप से PoK पर अपना पक्ष रखा है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सरकार को यह चिंता सता रही है कि वह कब तक देश को एक रख पाएगी.

भारत ने लगाई पाक को लताड़

भारत ने शांति स्थापना सुधारों पर संयुक्त राष्ट्र की बहस के दौरान जम्मू-कश्मीर मुद्दे को एक बार फिर उठाने के लिए पाकिस्तान पर पलटवार किया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर का बार-बार उल्लेख करने को ‘अनुचित’ बताया और दृढ़ता से दोहराया कि यह क्षेत्र ‘भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा.’

PoK को खाली करे पाकिस्तान- भारत

हरीश ने कहा, “पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा करना जारी रखे हुए है, जिसे उसे खाली करना होगा. हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे.”

राजनाथ सिंह ने दिया था बयान

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मार्च को बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह पाकिस्तान से यह उम्मीद नहीं करते कि वह पीओके को भारत के हवाले कर देगा लेकिन पीओके के लोग खुद ही यह मांग करेंगे कि उन्हें भारत के साथ जोड़ दिया जाए और जम्मू-कश्मीर के साथ एकीकृत कर लिया जाए. राजनाथ सिंह का इशारा पाकिस्तान के जर्जर हालात की तरफ था जो आर्थिक संकट के साथ साथ क्षेत्रीय अखंडता को संरक्षित करने के लिए भी संघर्ष कर रहा है.

पाकिस्तान के अंदरूनी हालात बेकाबू

पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत में बलूचिस्तान में अलगाववादी आवाजें बेहद मजबूत हो गई हैं, वहीं पाक-अफगान सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. पाक अधिकृत कश्मीर में पिछले कई दिनों में विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता सड़कों पर उतरती रही है. आर्थिक मोर्च पर देश भारी नाकामी झेल रहा है और पाकिस्तान की एकमात्र उम्मीद विदेशी कर्ज है. सिंध में भी नाराजगी बढ़ रही है. लोग सिंधु नदी पर नई नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं उनका आरोप है कि ये नहरें सिंध को उसके पानी से हमेशा के लिए वंचित कर देगी.

यह भी पढ़ें- Pakistan Protest: महरंग बलूच की रिहाई के लिए कराची से क्वेटा तक जोरदार प्रदर्शन, पीएम शहबाज शरीफ के उड़े होश

आतंकवाद देश के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे संगठन लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) आतंकी हिंसा के गढ़ बनते जा रहे हैं सरकार तमाम दावों के बावजूद हमलों को रोक नहीं सकी है.

ऐसा लगता है कि देश के मुश्किल हालात और विभिन्न क्षेत्रों में उठ रही अलगाववादी आवाजों से पाकिस्तान को यह एहसास होने लगा है कि वह अब पीओके को अपने पास ज्यादा दिन तक नहीं रख पाएगा.

जरदारी के भाषण में दिखी चिंता

23 मार्च को पाकिस्तान स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भाषण में भी यही चिंता दिखाई दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भू-राजनीतिक (जियो पॉलिटिकल) चुनौतियों का सामना कर रहा है. भारत की हमेशा से पाकिस्तान पर बुरी नजर रही है. बहादुर सेना इन मुश्किलों का डटकर मुकाबला कर रही है. पांचवीं पीढ़ी का युद्ध (सूचना, प्रचार, साइबर हमला से लड़ी जाने वाली जंग) एक चुनौती बन गया है. हालांकि, पाकिस्तान इस चुनौती से निपट सकता है. जरदारी भले ही दावा करें लेकिन पाकिस्तान के अंदरूनी हालात और सरकार की बेबसी एक सुरक्षित और अखंड देश की गवाही नहीं दे रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

‘यह देश के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री की सबसे सशक्त स्पीच है’, PM मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे को रक्षा विशेषज्ञ ने सराहा

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को देश की सबसे सशक्त…

7 hours ago

Khojo Toh Jaane: जंगल में छिपी गिलहरी को 10 सेकंड में ढूंढें, टेस्ट करें अपनी नजर

Khojo Toh Jaane: ‘खोजो तो जानें’ में जंगल की तस्वीर में छिपी गिलहरी को 10…

7 hours ago

Operation Sindoor: PM मोदी का पाकिस्तान को करारा जवाब, गोली चलेगी तो गोला दागेंगे – डॉ. रमन सिंह

Operation Sindoor: पीएम मोदी ने कहा, गोली चलेगी तो गोला दागेंगे. पहलगाम हमले का जवाब…

8 hours ago

जवाहरलाल नेहरू विविद्यालय (JNU) के निलंबित नौ छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू के 9 निलंबित छात्रों को परीक्षा में बैठने और हॉस्टल…

8 hours ago

Amit Shah meets President Murmu: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले गृह मंत्री अमित शाह, कानूनी सुधारों पर चर्चा

राष्ट्रपति भवन में 13 मई 2025 को अमित शाह और अर्जुन राम मेघवाल ने राष्ट्रपति…

8 hours ago

Uttar Pradesh: सरोजनीनगर में विकास कार्यों में शानदार प्रगति, CM योगी आदित्यनाथ के साथ डॉ. राजेश्वर सिंह ने की अहम बैठक

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने CM योगी से मुलाकात की. अशोक लीलैंड EV प्लांट…

10 hours ago