इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक अहम घोषणा की, जिसमें उन्होंने हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम की पेशकश की. इसके साथ ही, नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट किया कि इजराइल किन शर्तों पर यह समझौता करेगा और किन परिस्थितियों में वह लेबनान पर फिर से हमला कर सकता है.
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल युद्धविराम के लिए तैयार है, लेकिन अगर हिजबुल्लाह ने इसका उल्लंघन किया, तो इजराइल इसका कड़ा जवाब देगा. उन्होंने यह भी बताया कि शाम को वह अपनी कैबिनेट के सामने इस समझौते को प्रस्तुत करेंगे. युद्धविराम की अवधि को लेकर उन्होंने कहा कि यह लेबनान में घटनाओं पर निर्भर करेगा. यदि हिजबुल्लाह ने युद्धविराम का उल्लंघन किया या सीमा के पास कोई आतंकी गतिविधि की, तो इजराइल तुरंत प्रतिक्रिया करेगा. अगर हिजबुल्लाह ने रॉकेट दागे, तो इजराइल फिर से हमला करेगा.
नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को लेकर कहा कि वह अब पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो चुका है. इजराइल ने हिजबुल्लाह के शीर्ष नेताओं को नष्ट कर दिया है और उसकी मिसाइलों तथा रॉकेटों को खत्म कर दिया है. इसके अलावा, इजराइल ने लेबनान में कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया है और बेरूत तक को हिला दिया है. नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजराइल तब तक युद्ध जारी रखेगा जब तक उसके सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते, जैसे कि उत्तरी इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई करना.
गाजा के संदर्भ में नेतन्याहू ने बताया कि इजराइल ने हमास के बटालियनों को नष्ट कर दिया है और 20,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके अलावा, उन्होंने हमास के प्रमुख नेताओं और सिनवार को भी मारने की बात कही. इजराइल ने 154 बंदियों को सुरक्षित रूप से अपने देश वापस लाया है, जबकि गाजा में अभी भी 101 इजराइली बंदी हैं, जिन्हें जल्द ही मुक्त किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- लेबनान पर इजरायली हवाई हमला, 34 की मौत 80 घायल
यह संघर्ष पिछले एक साल से जारी है, जिसमें हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच लगातार मुठभेड़ें हो रही हैं. लेबनान के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 3,768 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश पिछले दो महीनों में मरे हैं. वहीं, इजराइल के अनुसार हिजबुल्लाह के हमलों में 82 सैनिक और 47 नागरिकों की मौत हुई है. दूसरी ओर, इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने गाजा में भारी तबाही मचाई है, और गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 44,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 में कुल अंडा उत्पादन 3.17% बढ़कर 142.77 बिलियन…
इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने राजनीति में एक लाख नए युवाओं को शामिल करने…
10 million digital life certificates generated by pensioners; Centre spends Rs 3,623 crore for crop…
रिपोर्ट के अनुसार, 67 प्रतिशत 5जी स्मार्टफोन यूजर्स अगले पांच वर्षों में साप्ताहिक आधार पर…
राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि बहुत लोग जमीन का अतिक्रमण किए हुए थे. भू…
पूर्व CJI ने यह भी स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट में 20 साल से लंबित…