लेबनान पर इजरायली हवाई हमला (सांकेतिक तस्वीर).
Israeli Airstrike on Lebanon: दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हुए इजरायली हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए. हिजबुल्लाह ने भी इजरायल को नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. लेबनानी समाचार एजेंसी (एनएनए) के अनुसार, पूर्वी लेबनान में 24 लोग मारे गए और 44 अन्य घायल हो गए. हताहतों की सूचना बोदाई, शमुस्टार, हाफ़िर और रास अल-ऐन कस्बों के साथ-साथ फ़्लौई, ब्रिटल, हाउर ताला और बेका घाटी के गांवों से भी मिली, जो सभी बालबेक-हर्मेल इलाके में स्थित हैं.
लेबनान में मारे गए 10 लोग
इस बीच, दक्षिणी लेबनान में 10 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश नाबातीह के शहरों और गांवों के रहने वाले थे. एनएनए के मुताबिक अन्य मामले टायर और दक्षिण के मरजेयून जिले से रिकॉर्ड हुए.
वहीं, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने हिजबुल्लाह के अलग अलग बयानों के आधार पर बताया कि उसके सदस्यों ने सीमा क्षेत्र में मिसाइलों और रॉकेटों से लेबनान के शहर खियाम और उत्तरी इजरायल के किबुत्ज हनीता के साथ-साथ अवीविम और डिशोन में इजरायली सैनिकों की कई सभाओं को निशाना बनाया.
सशस्त्र समूह ने कहा कि उसने लेबनान के सीमावर्ती शहर अल-बय्यादा के पूर्वी बाहरी इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले इजरायली सैनिकों के एक समूह के साथ भीषण झड़प भी की। कथित तौर पर इस हमले में इजरायली सैनिक हताहत भी हुए.
इजरायली सेना लंबे समय से कर रही लेबनान पर एयर स्ट्राइक
इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. अक्टूबर की शुरुआत में, इजरायल ने अपनी उत्तरी सीमा पार करके लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू की थी. जिसका मकसद कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.