Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम खत्म होने के बाद दोबारा भीषण जंग शुरू हो गई है. इजरायल ने गाजा पर बमबारी की है. जिसको लेकर हमास ने दावा किया है कि इस हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. इजरायल की तरफ से जारी हमले के बीच गाजा पट्टी से हमास के लड़ाके भागने का प्लान बना रहे थे, हमास के इस प्लान को फेल करने के लिए इजरायल और अमेरिका ने फुलपूफ तैयारी की थी.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध खत्म होने के बाद गाजा को कैसे चलाया जाएगा और हमास जैसे संगठनों को दोबारा पनपने से रोकने के लिए योजना बनाई गई है. इस योजना को इजरायल डिफेंस फोर्स के थिंक टैंक ने तैयार किया है. इसमें हमास-मुक्त सुरक्षित क्षेत्र का निर्माण भी शामिल है. इस नए इलाके पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के समर्थन वाले एक नए गाजा-आधारित प्राधिकरण द्वारा शासन चलाया जाएगा.
इजरायल का दावा है कि गाजा पट्टी से एक-एक हमास के लड़ाकों को खत्म करने तक हमले किए जाएंगे. इजरायल ने इसको लेकर पूरी प्लानिंग की है.. गाजा पट्टी से हमास के लड़ाकों के परिवार को भी बाहर किया जाएगा. इस प्रस्ताव की तुलना 1982 के समझौते से की जा रही है. जिसमें तत्कालीन मुक्ति संगठन के चीफ यासर अराफात और लगभग 11 हजार फिलिस्तीन लड़ाके बेरूत की दो महीने की घेराबंदी के बाद लेबनान छोड़कर ट्यूनिशिया भाग गए थे.
इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि हमास को गाजा छोड़ने का विकल्प दिया जाएगा. अगर उन्होंने इस विकल्प को ठुकरा दिया तो उन आतंकियों को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. अधिकारी ने कहा कि हमास को PLO जितना तर्कसंगत नहीं मानता. हमास एक जिहादी संगठन है. बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला बोल दिया था. जिसमें 1400 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके अलावा हमास आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था.
-भारत एक्सप्रेस
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…