दुनिया

जानें कोविड के बाद किडनी को किस तरह से पहुंच रहा है नुकसान? शोध में मिली बड़ी जानकारी, शोधकर्ताओं ने दी ये सलाह

Post Covid-19 Effect: कोरोना संक्रमण का शिकार हुए लोग आज भी यानी महामारी के गए कई साल बाद भी कमजोरी- थकान, सांस लेने में दिक्कत, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, स्वाद और गंध अनुभव न होना जैसी तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं. तो वहीं कोरोना के बाद हमारी शारीरिक क्षमका कितने प्रतिशत कार्य करने लायक रह गई है इसको लेकर जारी लगातार शोध में भी कई बाते सामने आई हैं. इसी बीच एक शोध में बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 वायरस, प्रोटीन जमाव के माध्यम से गुर्दे की क्षति को और खराब कर रहा है.

इस पर चीन में कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी और चिफेंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शोध किया है. शोध के दौरान उनको मिला है कि गुर्दे में सार्स-सीओवी-2 प्रोटीन का जमाव ‘झिल्लीदार नेफ्रोपैथी’ (एमएन) की घटना और पुनरावृत्ति में योगदान दे रहा है. यह एक ऑटोइम्यून स्थिति है, जहां शरीर गुर्दे में छोटी फिल्टरिंग इकाइयों (ग्लोमेरुलाई) पर हमला करता है.

अध्ययन के दौरान शामिल किया गया इतने रोगियों को

अध्ययन में बायोप्सी-प्रमाणित एमएन वाले 38 रोगियों को शामिल किया गया था, इनमें कोविड के बाद नई शुरुआत प्रोटीनुरिया – मूत्र में हाई प्रोटीन विकसित हुई थी, और महामारी से पहले निदान किए गए प्राथमिक एमएन वाले 100 रोगियों को नियंत्रण (कंट्रोल्स) के रूप में शामिल किया गया था. किडनी इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में प्रकाशित शोधपत्र में टीम ने कहा, “38 में से 13 मरीज सार्स-सीओवी-2 न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन के लिए पॉजिटिव पाए गए. नियंत्रण रोगियों की तुलना में, कोविड संक्रमण के बाद रोगियों में नैदानिक ​​अभिव्यक्तियां अधिक गंभीर थी.” शोध के दौरान ये भी पाया गया है कि सार्स-सीओवी-2 प्रोटीन के सकारात्मक स्तर वाले लोगों में “नेफ्रोटिक सिंड्रोम का उच्च अनुपात, सीरम एल्ब्यूमिन का निम्न स्तर और नकारात्मक सार्स-सीओवी-2 प्रोटीन के स्तर वाले रोगियों की तुलना में गुर्दे के अंतरालीय फाइब्रोसिस की अधिक गंभीरता थी.”

ये भी पढ़ें-‘UP की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है इंटरनेशनल ट्रेड शो…’, बोले सीएम योगी; जानें कब है भव्य आयोजन

शोध में पहली बार मिली ये जानकारी

शोधकर्ताओं ने बताया है कि “हमारे अध्ययन से पता चलता है कि सार्स-सीओवी-2 संक्रमण एपिथेलियल कोशिकाओं के नीचे वायरल प्रोटीन के जमाव में योगदान कर सकता है और पोडोसाइट (गुर्दे की कोशिकाओं) को नुकसान पहुंचा सकता है.” इसी के साथ ही शोधकर्ताओं ने कहा है कि पिछले अध्ययनों में कोविड रोगियों के गुर्दे की चोट के साथ गुर्दे की नलिका एपिथेलियल कोशिकाओं में सार्स-सीओवी-2 को मुख्य रूप से दिखाया गया था लेकिन नए अध्ययन में पहली बार ग्लोमेरुलर बेसमेंट झिल्ली के साथ सार्स-सीओवी-2 न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन के जमाव को देखा गया. फिर भी शोधकर्ताओं ने नोट किया कि “सार्स-सीओवी-2 प्रोटीन जमाव और एमएन के रोगजनन के बीच संबंध अस्पष्ट बना हुआ है.”

शोधकर्ताओं ने ये भी बताया है कि एमएन वयस्क नेफ्रोटिक सिंड्रोम का सबसे आम रोगात्मक प्रकार है – एक किडनी विकार जिसके कारण शरीर मूत्र में बहुत अधिक प्रोटीन उत्सर्जित करता है. इसकी विशेषता ग्लोमेरुलर एपिथेलियल कोशिकाओं के नीचे प्रतिरक्षा परिसरों के जमाव से होती है, इसमें विशिष्ट एंटीजन, आईजीजी और कंप्लीमेंट मेम्ब्रेंस अटैक कॉम्प्लैक्स (एमएसी) शामिल हैं. लगभग 70 प्रतिशत एमएन को प्राथमिक माना जाता है, जबकि शेष 30 प्रतिशत विभिन्न एटियलजि के कारण होते हैं, जिनमें हेपेटाइटिस वायरस जैसे संक्रमण महत्वपूर्ण द्वितीयक कारणों में से एक हैं. हालांकि रिसर्चर्स ने आगे जांच की बात भी कही है. इसी के साथ ही कोविड प्रभावित लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी रूटीन चेकअप कराते रहें और अपने चिकित्सक से लगातार परामर्श करते रहें.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दी राहत, यूपी सरकार की पीएम आवास योजना पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी की जमीन पर पीएम आवास योजना…

14 mins ago

Sheesh Mahal vs Raj Mahal: पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर BJP और AAP आमने-सामने

Delhi Election 2025: भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने जनता की गाढ़ी…

56 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल बाद 14 साल के अपराधी को दी राहत, तुरंत रिहाई का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल बाद ओम प्रकाश को रिहा करने का आदेश दिया, जो…

1 hour ago

Demat Account: 2024 में जुड़ें 46 लाख नए ग्राहक, डीमैट खातों की संख्या बढ़कर हुई 185 मिलियन

2024 में डीमैट खातों की संख्या में 46 मिलियन की वृद्धि हुई है, जो प्रति…

1 hour ago

Microsoft के चेयरमैन Satya Nadella ने कहा- भारत में AI रिसर्च का नेतृत्व करने के लिए प्रतिभा है

क्या भारत को अग्रणी AI रिसर्च में निवेश करना चाहिए या नवाचार को आगे बढ़ाने…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट से तेलगु अभिनेता मोहन बाबू को मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक… तेलंगाना सरकार को जारी किया नोटिस

तेलंगु अभिनेता मोहन बाबू को सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिली है, कोर्ट ने…

2 hours ago