Bihar Temple Stampede: बिहार के जहानाबाद स्थित सिद्धनाथ शिव मंदिर में भगदड़ मच गई. भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. बता दें कि सावन के चौथे सेमवार पर जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मंदिर में भक्तों को लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं.
पुलिस के मुताबिक, सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर शिवजी को जल चढ़ाने के लिए मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई. इस दौरान लाइन में खड़े भक्तों के धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. भगदड़ की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है.
जहानाबाद एसएचओ के मुताबिक अब तक सात लोगों की मौत की खबर है. जबकि, 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय का कहना है कि इस घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…