America: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में चूहों ने आतंक फैला रखा है. इससे निजात पाने के लिए न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के प्रशासन ने चूहे पकड़ने वाले व्यक्ति के लिए जॉब वैकेंसी निकाली है, ताकि चूहों के खिलाफ चल रहे अभियान को पूर्ण रूप से सफलता मिल सके. उन्होंने ‘रैट जार’ की वैकेंसी निकाली है.
अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क शहर में निकली इस वैकेंसी का जॉब टाइटल है- ‘Director Of Rodent Mitigation’ जिसका हिंदी में मतलब है ‘चूहों को काबू में करने वाला डायरेक्टर’. इस नौकरी को ‘रैट जार’ का नाम दिया गया है. इस पद पर जो सेलेक्ट होंगे उन्हें 120,000 डॉलर (97 लाख रुपये) से लेकर 170,000 डॉलर (1.3 करोड़ रुपये) तक सालाना सैलरी दी जाएगी.
इस नौकरी के लिए के लिए बताई गई योग्यताओं में कहा गया है कि कैंडिडेट का एटिट्यूड धाकड़ बदमाश व्यक्ति वाली होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास BA की डिग्री होना चाहिए और संबंधित फील्ड में पांच से आठ साल का अनुभव भी अनिवार्य है. इस पद पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को सिटी हॉल में लोगों को संबोधित भी करना पड़ेगा इसलिए उम्मीदवार में सेंस ऑफ ह्यूमर भी होना चाहिए.
ये भी पढ़े : Mathura: ‘थाने में रखे 581 किलो गांजा खा गए चूहे’, यूपी पुलिस की दलील से हैरान कोर्ट, कहा- सबूत दो
गौरतलब है कि अमेरिका (America) के इस शहर के अधिकारियों ने वर्षों से चूहे की आबादी को कम करने की कोशिश में लाखों डॉलर खर्च कर दिए हैं, मगर अब तक इन्हें नियंत्रित नहीं कर पाए हैं. दो साल पहले की तुलना में 2022 में चूहों के बारे में 70% तक शिकायतों पर ही एक्शन लिया जा सका है. चूहों के आतंक को रोकने के लिए यहां नए कानून भी किए जा रहे हैं.
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…