दुनिया

सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान: क्या अब आतंकवाद को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय वैधता?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों में 1 जनवरी, 2025 से बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव में पाकिस्तान एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में सुरक्षा परिषद में शामिल होगा. इससे उसे आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने के मामलों में एक प्रकार की ‘वीटो शक्ति’ प्राप्त होगी, जिसका वह अक्सर अपने हितों के लिए उपयोग करता रहा है.

पाकिस्तान की भूमिका और सुरक्षा परिषद में प्रवेश

पाकिस्तान जून 2024 में सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में चुना गया था. वह अब एशिया-प्रशांत क्षेत्र की दो सीटों में से एक पर जापान की जगह लेगा और 2025-2026 तक इस सीट पर बना रहेगा.

इस्लामाबाद को अब ऐसे मामलों में चीन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जैसे 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता साजिद मीर को बचाने के लिए. सुरक्षा परिषद की ‘इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा प्रतिबंध समिति’ के जरिए वह ऐसे आतंकवादियों और समूहों को प्रतिबंधों से बचाने का प्रयास कर सकता है.

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में केवल स्थायी सदस्यों को वीटो शक्ति प्राप्त है, लेकिन प्रतिबंध समितियों के मामलों में गैर-स्थायी सदस्य भी सर्वसम्मति के आधार पर प्रभावी शक्ति रखते हैं.

भारत की चिंताएं और पारदर्शिता की मांग

भारत ने लंबे समय से प्रतिबंध समितियों की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की है. भारत का आरोप है कि ये समितियाँ अस्पष्ट और गैर-पारदर्शी प्रक्रियाओं पर आधारित हैं.

भारत ने इसे “भूमिगत प्रक्रिया” करार दिया है, जो कानूनी आधार के बिना काम करती है. ‘इस्लामिक स्टेट-अल-कायदा प्रतिबंध पैनल’ के पूर्व प्रमुख न्यूजीलैंड ने भी इन प्रक्रियाओं की आलोचना करते हुए कहा था कि यह समिति की प्रभावशीलता में सबसे बड़ी बाधा है.

पाकिस्तान की प्राथमिकताएं और संभावित रणनीति

सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को अब कश्मीर का मुद्दा जोर-शोर से उठाने का मंच मिल जाएगा. हालांकि, इसे वैश्विक समर्थन हासिल करना मुश्किल होगा. पाकिस्तान ने हमेशा कश्मीर को फिलिस्तीन समस्या से जोड़ने की कोशिश की है, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा देशों को अपने पक्ष में नहीं ला सका है.

पाकिस्तान सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता जुलाई 2025 में करेगा, जब वह अपनी पसंद के विषयों पर चर्चा के लिए ‘सिग्नेचर इवेंट्स’ आयोजित कर सकता है. यह इवेंट भारत और कश्मीर से जुड़े दुष्प्रचार का हिस्सा हो सकते हैं.

चीन, रूस और पाकिस्तान का त्रिकोण

जापान के हटने से सुरक्षा परिषद के ध्रुवीकरण में सूक्ष्म बदलाव देखने को मिलेगा. चीन, रूस और पाकिस्तान के गठजोड़ से कई मुद्दों पर दबाव बन सकता है. वहीं, दक्षिण कोरिया जैसे पश्चिम समर्थक देशों के साथ संतुलन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

फिलिस्तीन और अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान का रुख

पाकिस्तान फिलिस्तीन मुद्दे पर खुलकर समर्थन करता आया है और सुरक्षा परिषद में भी इस मुद्दे को उठाने की उम्मीद है. इससे वह अमेरिका के साथ आमने-सामने आ सकता है.

आतंकवाद पर पाकिस्तान का विरोधाभासी रुख

भारत के खिलाफ आतंकवाद को समर्थन देने वाला पाकिस्तान, अपने खिलाफ सक्रिय तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे समूहों की आलोचना करता है. वह अफगानिस्तान पर आरोप लगाता है कि टीटीपी को वहां से समर्थन मिलता है.

एशिया-प्रशांत समूह में पाकिस्तान का चुनाव

पाकिस्तान को एशिया-प्रशांत समूह की ओर से सर्वसम्मति से चुना गया. इस समूह में 53 सदस्य देश शामिल हैं. पाकिस्तान को चीन, सऊदी अरब, ईरान, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, लेबनान और सिंगापुर जैसे देशों का समर्थन प्राप्त हुआ. 193 सदस्यीय महासभा में पाकिस्तान को 182 वोट मिले, जो उसकी आठवीं बार सुरक्षा परिषद में उपस्थिति सुनिश्चित करता है.

क्या पाकिस्तान भारत के लिए खड़ी करेगा चुनौती

सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की उपस्थिति भारत और क्षेत्रीय राजनीति के लिए कई चुनौतियां खड़ी कर सकती है. आतंकवाद और कश्मीर जैसे मुद्दों पर उसका रुख, उसके विरोधाभासी रवैये को और स्पष्ट करेगा. अब यह देखना होगा कि आने वाले दो वर्षों में पाकिस्तान इस भूमिका को कैसे निभाता है और वैश्विक राजनीति पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है.


इसे भी पढ़ें- Italy की पत्रकार Cecilia Sala की गिरफ्तारी का मामला, Iran ने बताया क्यों उठाया कदम


-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

पावर सेंटर ‘नॉर्थ ब्लॉक’ 150 दिन में होगा खाली, गृह और वित्त मंत्रालय होंगे शिफ्ट

Central Vista: प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में नए सेंट्रल विस्टा का काम तेजी से चल…

2 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में कथित आरोपी विदेशी नागरिक किम वानसू के खिलाफ दर्ज एफआईआर को किया खारिज

जस्टिस सी टी रविकुमार और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने अगस्त 2020 में इलाहाबाद…

12 mins ago

चीन में मानव मेटाप्नेमोनिवायरस (HMPV) मामलों में वृद्धि, कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य संकट का डर

चीन में हाल के दिनों में मानव मेटाप्नेमोनिवायरस (HMPV) के मामलों में तेजी से वृद्धि…

14 mins ago

उत्तर प्रदेश में आईएएस तबादले: संजय प्रसाद बने गृह विभाग के प्रमुख सचिव, ग्रेटर नोएडा सीईओ रवि कुमार एनजी को अतिरिक्त चार्ज

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया…

24 mins ago

दिल्ली: नाइजीरियन ड्रग पैडलर गिरफ्तार, 66 ग्राम मेथामफेटामिन जब्त

दिल्ली को 2027 तक "ड्रग्स मुक्त" बनाने के लक्ष्य के तहत, क्राइम ब्रांच ने नववर्ष…

24 mins ago

सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार को मिली राहत, ईडी की गिरफ्तारी अवैध करार

अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कथित आरोपी सोनीपत से कांग्रेस के पूर्व…

34 mins ago