Bharat Express

Italy की पत्रकार Cecilia Sala की गिरफ्तारी का मामला, Iran ने बताया क्यों उठाया कदम

19 दिसंबर को इटली की पत्रकार Cecilia Sala जब ईरान की राजधानी तेहरान में रिपोर्टिंग कर रही थीं, तब उन्हें ‘तेहरान पुलिस ने रोका’ था और बाद में उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी.

सेसिलिया साला.

Cecilia Sala arrest in Iran: ईरान ने सोमवार (30 दिसंबर) को पुष्टि की कि उसने इतालवी पत्रकार सेसिलिया साला को ‘कानून का उल्लंघन करने’ के लिए गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर ईरान के इस कदम की इटली ने निंदा की है. आधिकारिक IRNA समाचार एजेंसी ने संस्कृति मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘इतालवी नागरिक सेसिलिया साला ने 13 दिसंबर 2024 को एक पत्रकार के वीजा के साथ ईरान की यात्रा की थी और 19 दिसंबर 2024 को इस्लामी गणतंत्र ईरान के कानून का उल्लंघन करने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’

बयान में कहा गया है कि 19 दिसंबर को जब सेसिलिया ईरान की राजधानी तेहरान में रिपोर्टिंग कर रही थीं, तब उन्हें ‘तेहरान पुलिस ने रोका’ और कहा कि विदेश मंत्रालय ने ‘सेसिलिया की कानूनी स्थिति को स्पष्ट करने और उनकी हिरासत की शर्तों को सत्यापित करने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ काम किया है.’

तेहरान में पितृसत्ता पर बातचीत

बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को इतालवी राजदूत पाओला अमादेई ने जेल में रिपोर्टर से मुलाकात की और ‘उनकी हिरासत की शर्तों और स्थिति को सत्यापित किया’ और कहा कि उन्हें पहले अपने रिश्तेदारों को दो फोन कॉल करने की अनुमति दी गई थी.

ईरान में विदेशी पत्रकारों की देखरेख और उन्हें मान्यता देने वाले मंत्रालय ने कहा, ‘उनके मामले की अभी जांच चल रही है. सेसिलिया ने आखिरी बार 17 दिसंबर को X पर ‘तेहरान में पितृसत्ता पर बातचीत’ शीर्षक वाले पॉडकास्ट के लिंक के साथ पोस्ट किया था. इतालवी पॉडकास्ट पब्लिशर चोरा मीडिया (Chora Media), जिसके लिए सेसिलिया काम करती थीं, ने कहा कि वह पत्रकार वीजा पर रोम से ईरान आई थीं और 20 दिसंबर को वापस आने वाली थीं.

इटली ने ‘अस्वीकार्य’ बताया


बीते शुक्रवार (27 दिसंबर) को इटली ने सेसिलिया की गिरफ्तारी को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा था कि उसे तेहरान की एविन जेल में रखा गया है. तेहरान में इटली के राजदूत पाओला अमादेई ने उससे मुलाकात की है.

बहरहाल ईरान के संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को पुष्टि की कि सेसिलिया को काउंसलर सहायता की अनुमति दी गई है और वह ‘अपने परिवार के साथ फोन पर संपर्क में है’. बयान में कहा गया कि उनके मामले की जांच चल रही है और उसकी गिरफ्तारी प्रासंगिक नियमों के अनुसार की गई है. बयान में आगे कहा गया कि तेहरान में इतालवी दूतावास को सूचित कर दिया गया है. पत्रकार काउंसलर एक्सेस दिया गया है और वह फोन पर अपने परिवार के संपर्क में है.

एविन जेल में रखा गया है

सेसिलिया साला इतालवी दैनिक अखबार Il Foglio की रिपोर्टर हैं, जिसका कहना है कि पत्रकार को तेहरान की एविन जेल में रखा गया है. Il Foglio के अनुसार, सेसिलिया ईरान में ‘एक ऐसे देश पर रिपोर्ट करने के लिए नियमित वीजा पर थी जिसे वह जानती और प्यार करती है’.

इतालवी आउटलेट चोरा मीडिया, जहां सेसिलिया काम भी करती हैं, ने कहा कि वह 12 दिसंबर को ‘एक वैध पत्रकार वीजा और असाइनमेंट पर एक पत्रकार की सुरक्षा के साथ’ रोम से चली गई थीं. मीडिया आउटलेट ने कहा, ‘उन्होंने कई इंटरव्यू किए और चोरा न्यूज के लिए स्टोरीज पॉडकास्ट के तीन एपिसोड बनाए.’

रिहाई के लिए हो रहे प्रयास

इतालवी विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह ‘सेसिलिया साला की कानूनी स्थिति को स्पष्ट करने और उनकी हिरासत की शर्तों को सत्यापित करने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.’ मंत्रालय ने कहा, ‘तेहरान में इतालवी दूतावास और वाणिज्य दूतावास शुरू से ही इस मामले पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं.’

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सरकार में रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि गिरफ्तारी ‘अस्वीकार्य’ है. उन्होंने कहा, ‘इटली उन्हें मुक्त करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है, हर विकल्प पर काम कर रहा है.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read