प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर 24 जून को काहिरा पहुंचे थे. जहां उनके दौरे का दूसरा दिन है. रविवार (25 जून) को पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने प्रधानमंत्री मोदी को ऑर्डर ऑफ द नाइल से नवाजा. पीएम मोदी को ये पुरस्कार होने वाली द्विपक्षीय बैठक से पहले राष्ट्रपति ने दिया. ये 13वां ऐसा राजकीय सम्मान है जो पिछले नौ सालों में दुनियाभर के अलग-अलग देशों ने पीएम मोदी को दिया है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत में कई एमओयू साइन किए गए.
साल 2015 में पीएम मोदी अगस्त के महीने में संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए थे. जहां पीएम मोदी शेख जायद मस्जिद पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी 2018 में चार देशों की यात्रा की थी. जिसमें फिलिस्तीन, यूएई, जॉर्डन और ओमान देश शामिल है. इस दौरान पीएम मोदी ओमान की राजधानी मस्कट में स्थित सुल्तान कबूस मस्जिद गए थे. इसका निर्माण बालू पत्थर से किया गया है.
साल 2018 में मई-जून के बीच पीएम ने तीन देशों का दौरा किया था. जिसमें इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर शामिल है. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी चूलिया मस्जिद गए थे. चूलिया मस्जिद को चूलिया मुस्लिम समुदाय ने करवाया था. ये तमिल मुसलमानों का एक समुदाय है.
दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद इंडोनेशिया के जर्काता में स्थित है. पीएम मोदी ने इस मस्जिद का दौरा मई 2018 में किया था. पीएम मोदी के साथ तत्कालीन इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो भी मौजूद थे.
काहिरा में स्थित अल हाकिम मस्जिद का निर्माण फातिमिद राजवंश के पांचवें खलीफा अल-अजीज ने 990 ईस्वीं के आखिर में करवाया था. फातिमिद अरब मूल का इस्माइली शिया राजवंश था. मस्जिद को बनने में 10 साल लगे थे. 13वीं सदी में आए भूकंप में मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसे बाद में ममलूक सुल्तान अबु अल फतह ने सही करवाया था. 1970 के दशक में बोहरा दाऊदी समुदाय के धर्मगुरु मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने इसका जीर्णोद्धार कराया था. बुरहानुद्दीन का भारत से रिश्ता था, जिन्हें मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि अमृत भारत संस्करण 2.0 को देखकर…
Maha Kumbh के इस भव्य आयोजन में 16 जनवरी को शंकर महादेवन, रवि, 17 को …
सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया है कि फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त…
Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…