Ramayana in Sri Lankan Airlines: श्रीलंका में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंकन एयरलाइंस ने रामायण का सहारा लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा ही विज्ञापन नजर आया है, जिसकी लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विज्ञापन श्रीलंकन एयरलाइंस ने जारी किया है. इस विज्ञापन में रामायण का उल्लेख करते हुए श्रीलंका के टूरिज्म को बढ़ावा देने की भरपूर कोशिश की गई है.
विज्ञापन में एक दादी अपने पोते को रामायण का किस्सा सुनाते हुए नजर आती हैं. दादी अपने पोते को बताती हैं कि किस प्रकार से रावण, माता सीता को लेकर लंका चला गया. दादी के ऐसा बताने पर पोता पूछता है, “क्या लंका वाकई कोई जगह है?” जिसके जवाब में दादी कहती हैं, “रामायण में जिन स्थानों का वर्णन किया गया है, वे सभी वाकई में हैं. अब हम लंका को श्रीलंका के नाम से पुकारते हैं”
श्रीलंकन एयरलाइंस के इस विज्ञापन में पोता अपनी दादी से एक के बाद एक सवाल पूछते हुए नजर आता है. दादी, उसे हनुमान जी लंका कैसे पहुंचे, माता सीता को कहां रखा गया था, हनुमान जी ने लंका दहन कैसे किया, इन सब के बारे में बारी-बारी से बता रही हैं.
इसके अलावा विज्ञापन वाले वीडियो में दादी अपने पोते को संजीवनी बूटी वाले पहाड़े के बारे में बताते हुए भी नजर आ रही हैं. पूरे विज्ञापन में श्रीलंका की खूबसूरती को अच्छे ढंग से दिखाया गया है.
बता दें कि विज्ञापन के आखिरी हिस्से में बच्चा अपनी दादी से श्रीलंका जाने के लिए रिक्वेस्ट करता हुआ नजर आता है. जिसके जवाब में दादी कहती है कि सब लोग इस साल रामायण ट्रेल पर जा रहे हैं.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…