दुनिया

Israel-Palestine War: हमास ने इजरायल के खिलाफ क्यों छेड़ी जंग? जानिए भारत पर कितना पड़ेगा असर

फिलिस्तीन समर्थक आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया है. जिसमें अब तक हजारों लोगों की मौत हो गई है. हमास की तरफ से किए गए इजरायल पर हमले के जवाब में इजरायली सेना गाजा पट्टी पर कहर बनकर टूट रही है. आतंकियों के तमाम ठिकानों को इजरायल ने ध्वस्त कर दिया है. इजरायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद युद्ध की घोषणा की थी. उन्होंने सख्त लहजे में हमास को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्हें मिट्टी में मिला देंगे. ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिसे हमास ने कभी नहीं सोचा होगा. अब बताते हैं कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच क्यों शुरू हुआ विवाद? इसके पीछे क्या कारण हैं और इस युद्ध का भारत पर क्या असर पड़ेगा?

चार अरब देशों ने इजरायल के साथ शांति संधि की थी

दरअसल, साल 2020 में चार अरब देशों ने इजरायल के साथ शांति संधि कर अरब जगत में शांति बहाली की कोशिशें की थीं, लेकिन अब इन उम्मीदों पर हमास और इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध का काफी गहरा प्रभाव पड़ रहा है. जिससे ये उम्मीदें टूटने लगी हैं.

अल-अक्सा मस्जिद को लेकर शुरू हुआ विवाद

तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के बाद संयुक्त अरब अमीरात, सूडान, मोरक्को और बहरीन ने सितंबर, 2020 में इजरायल के साथ अब्राहम एकॉर्ड शांति संधि पर हस्ताक्षर किए थे. ये शांति समझौता 1994 में जॉर्डन-इजरायल शांति संधि के बाद सबसे बड़ा समझौता था, लेकिन 2021 में अप्रैल महीने में इजरायल के येरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद को लेकर शुरू हुए विवाद में यहूदी और अरब समुदायों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई और देखते-देखते इसने युद्ध का रूप ले लिया.

यह भी पढ़ें- Israel-Palestine War: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन, वी स्टैंड फिलिस्तीन के लगाए नारे

7 अक्टूबर को हमास ने किया इजरायल पर हमला

7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के कब्जे वाले इलाके से आतंकी संगठन हमास ने इजरायली सैनिकों पर रॉकेट से हमला कर दिया. जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई को अगवा कर लिया गया. हमास ने इस हमले को लेकर कहा कि ये इजरायल की तरफ से साल 2021 में अल-अक्सा मस्जिद में किए गए हमले का जवाब है. बेंजमिन नेतन्याहू ने इसी साल देश की न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति और जजों के फैसले बदलने संबंधी कानून का प्रस्ताव दिया था, जिसको लेकर उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने अपने रक्षा मंत्री को भी पद से हटा दिया था. कहा जा रहा है कि इससे सैन्य कर्मियों का मनोबल भी कम हो गया.

इजरायल के साथ भारत के रिश्ते अच्छे

भारत ने साल 1992 में इजरायल के तेल अवीव में अपना दूतावास खोला था. जिसके बाद से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच संबंध काफी अच्छे रहे हैं. भारत अरब देशों से भी बड़ा व्यापार करता है. इसके अलावा उनके साथ भी रिश्ते ठीक चल रहे हैं.अब ऐसे में अरब देशों और इजरायल के बीच पनपे विवाद के चलते अगले कुछ महीनों में तेल के दामों में उछाल आ सकता है. जिससे भारत पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Year Ender 2024: भारत के लिए खेलों में खास रहा वर्ष 2024, दर्ज की ये बड़ी उपलब्धियां

विश्व कप भारतीय क्रिकेट के लिए एक अहम पड़ाव भी साबित हुआ. रोहित शर्मा, विराट…

32 mins ago

संभल: ऐतिहासिक विरासत को मिट्टी डालकर किया गया था बंद, अब खुदाई में मिली 250 फीट गहरी रानी की बावड़ी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इतिहास से जुड़े नए खुलासे लगातार सामने आ रहे…

2 hours ago

The Order of Mubarak Al Kabeer: PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, यह 20वां इंटरनेशनल अवार्ड

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान है, प्रधानमंत्री मोदी को यह…

3 hours ago

यूपी सीएम ऑफिस का ‘X’ हैंडल Social Media पर छाया, छह मिलियन हुई फॉलोअर्स की संख्या

यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता…

4 hours ago

Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में आधुनिक उपकरणों से होगी स्वच्छता, प्राधिकरण खर्च करेगा 45 से 50 लाख रुपये

महाकुंभ 2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक…

4 hours ago

पीएफ घोटाले में फंसे रॉबिन उथप्पा? अब क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा से संबंधित कथित धोखाधड़ी…

4 hours ago