अजब-गजब

ये हैं समंदर में मिली 5 अजीबोगरीब चीजें, जिनके बारे में सुनकर आपको नहीं होगा यकीन, जानें

5 Unique Things In Sea: समंदर की गहराई से मिलने वाली ऐसी हैरतअंगेज चीजें जिसको देखकर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल लगता है. जी हां आज आप जानेंगे 5 ऐसी चीजों के बारे में जो डीप सी डाइवर्स को समंदर के बॉटम से मिली हैं. तो आइए देरी न करते हुए आपको बताते हैं.

नंबर पांच

इनमें नंबर पांच पर है, साल 1970 में ऑस्ट्रेलिया के एक आयइलैंड न्यू गिनी से एक 1800 किलोमीटर दूर फ्रेंच ओशननोग्राफर जैक्स कोस्टी और उनकी टीम को समंदर से एक शिप का मलबा मिला. इस जगह पर और खोजबीन की गई तो इस जगह को देखकर रिसर्चर पुरी तरह से हैरान रह गए. chuuk lagoon के नाम से जाना जाने वाला ये समंदर का वो हिस्सा है जिसके बॉटम पर बेशुमार फाइटर जेट्स, शिप. टैंक्स, ट्रक्स और आर्टिलरी सेल्स का मलबा मौजूद है.

ये सब देख डीप सी डाइवर्स को वर्ल्ड वॉर 2 का वो दिन याद आता है जब अमेरिका ने ऑपरेशन हेल स्टोन करके जापान की 40 वॉरशप, 2 लाइट क्रूजर्स, 4 डिस्टॉयर शिप, दो दर्जन से ज्यादा कार्गो वेसल्स और 250 एयरक्राफ्ट्स को तबाह कर दिया था. आज भी chuuk lagoon underwater graveyard से याद किया जाता है, जहां सिर्फ चंद ही घंटों में हजारों जाने समंदर में डूब गई थी.

नंबर चार (5 Unique Things In Sea)

रिसर्चर की एक टीम इंग्लैंड और यूरोप के बीच इंग्लिश चैनल में रिसर्च के मकसद से गई. समंदर की सतह से कई फुट नीचे उनको जमीन का एक ऐसा टुकड़ा मिला जहां पर आज भी पेड़ों के तने जमीन से जुड़े हुए पाए जाते हैं. इस जगह को देखकर रिसर्चर हैरान रह गए. क्योंकि समंदर के अंदर किसी भी सूरत कोई पेड़ ग्रो नहीं कर सकता. यह इस बात की निशानी थी की सी बेड का यह हिस्सा किसी दौर में जमीन का वो हिस्सा हुआ करता था जो आज के इंग्लैंड और यूरोप को आपस में कनेक्ट करता था. रिसर्च से मालूम पड़ा कि आज से करीब 8000 साल पहले ये लैंड ब्रिज किसी वजह से पानी में डूब गया था.

नंबर तीन

क्या कभी कोई रिवर समुद्र के अंदर मौजद हो सकती है? जाहिर है इसका जवाब होगा नहीं. लेकिन मेक्सिको के यूकाटन पेनिनसुला में स्कूबा डाइवर्स ने समंदर के अंदर एक ऐसा सीक्रेट स्पॉट तलाश किया जहां पर पानी के अंदर ही एक रिवर भी बहती है. समंदर के पानी के अंदर बहने वाली ये रिवर असल में हाइड्रोजन सल्फाइड की एक मोटी सतह की वजह से बनी थी, जिसके नीचे एक गार से आने वाला साल्टवॉटर मौजूद है. इस जगह को cenote angelita भी कहा जाता है. स्कूबा डाइवर्स के मुताबिक ऊपर से देखने पर cenote angelita बिल्कुल नॉर्मल दिखती है, लेकिन तकरीबन तीस मीटर अंदर जाने के बाद जो मंजर नर आता है उस पर यकीन करना मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें: शेरों से भरे जंगल में 5 दिन अकेला रहा मासूम, फिर जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया

नंबर दो

मिशीिगन की huran lake के बॉटम पे पत्थरों से बना एक ऐसा स्ट्रक्चर मौजूद है, जो फिलहाल तो डिससेबल हो गया है. लेकिन experts का मानना है कि जब ये अच्छी कंडीशन में हुआ करता था तब ये ब्रिटेन के stonehenge के जैसा दिखता था. 120 फीट की गहराई में पाए जाने वाले 9000 साल पुराने स्टोन स्ट्रक्चर के बारे में एक्सपर्ट का ख्याल है कि पहले यह पानी के नीचे नहीं होता था और एनशिएंट हंटर्स हजारों साल पहले इसको कैरीबू नामी एक खास जानवर पकड़ने के लिए इस्तेमाल किया करते थे. ये मिस्टीरियस स्टोन हैंस एक झलक दिखाती है कि कैसे असनिएंट ह्यूमंस अपना पेट पाल करते थे.

नंबर एक (5 Unique Things In Sea)

साल 1901 में ग्रीस के एक आइलैंड एंटी कथेरा के करीब दीप सी ड्राइवर को एक शिप का मल्बा मिला. इस मलबे से उनको जो कुछ मिला उसने हमारे ह्यूमन हिस्ट्री के कॉन्सेप्ट को ही बदल कर रख दिया. शिप के इस मलबे में एक बक्सा भी मौजूद था जिसमें मार्बल, स्टेच्यूज, गुलदान, ज्वेलरी, कोइंस्स और एक जंग लगा हुआ मेटल का टुकड़ा भी मिला. बाकी सब चीजें तो समझ आ रही थी लेकिन मेटल का ये मामूली टुकड़ा काफी अजीब लग रहा था. जब इस पर रिसर्च की गई तो एक-एक करके सारी हकीकत खुलकर सामने आने लगी. शिपरेक में मौजूद स्टेच्यूज और कई जगह पर राइटिंग देखकर अंदाजा लगाया गया की ये एन्सिएंट ग्रीक्स के दौर में डूबा हुआ था लेकिन एक्सपर्ट्स और रिसचर्स ये देखकर हैरान रह गए की लोहे का ये टुकड़ा कोई मामूली चीज नहीं थी बल्कि ये एन्सिएंट ग्रीक्स का एक कंप्यूटर हुआ करता था. इसमें बहुत सारे गियर्स लगे थे जिसके छोटे-छोटे दांत बनाए गए थे.

यहां आपको ये भी बता दें की आजकल की मॉडर्न मशीनरी की मदद से ही गेज के ऐसे दांत बनाना बड़ी महारत का काम होता है. ये एक एनशिएंट कंप्यूटर था, जो पहले के दौर में शिप को चांद और सितारों की लोकेशन बताता था. अब सवाल यह है कि उस दौर में शिप कैप्टन को चांद की लोकेशन प्रिडिक्ट करने की आखिर क्या जरूरत थी? असल में चांद की ग्रेविटेशनल पुल की वजह से समंदर में लहरें पैदा होती हैं. इन लहरों में कैप्टन को शिप कंट्रोल करने में काफी प्रॉब्लम होती थी. इसी वजह से वो कोशिश करते थे कि अपना सफर तब कंटिन्यू किया जाए जब चंद समंदर के ऊपर ना हो. यही वजह थी की 2000 साल पहले एनशिएंट ग्रीक यह खास मैकेनिकल कंप्यूटर इस्तेमाल किया करते थे.

Uma Sharma

Recent Posts

चोर ने पार कर दी हद, घर में नहीं मिला सामान तो महिला को किस कर भागा

महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर…

5 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने कैट 2024 के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के…

5 hours ago

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में NIA ने 4 आरोपियों की संपत्तियां की अटैच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2021 में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए IED ब्लास्ट मामले…

5 hours ago

प्रयागराज महाकुंभ में आगरा के दंपति ने किया बेटी का कन्यादान, साध्वी बनकर निभाएगी धर्म सेवा

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होते ही देशभर से श्रद्धालु संगम में पुण्य अर्जित…

6 hours ago