MSP सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट 10 जनवरी को सुनवाई करेगा. पंजाब सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों और सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी से मुलाकात करने के लिए तैयार हो गया है. ऐसे में उम्मीद है कि आंदोलनकारी किसान मान जाएंगे.
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. सिब्बल ने कहा कि हम उन्हें मनाने में कामयाब हो गए हैं. लिहाजा मामले की सुनवाई कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया. सिब्बल ने कहा कि उम्मीद है कि सभी को सद्बुद्धि आएगी. सुप्रीम कोर्ट ने सिब्बल से विचार-विमर्श को लेकर संक्षिप्त नोट तैयार करने को कहा है.
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि क्या आपने कभी किसानों को बताया है कि हमने किस उद्देश्य के लिए समिति का गठन किया है. कोर्ट ने भूख हड़ताल कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल को हॉस्पिटल शिफ्ट करने में असफल रहने पर पंजाब सरकार की आलोचना की थी. कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार कुछ आश्वासन दे, तो गतिरोध खत्म हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल न ले जाने पर पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की थी. अदालत ने कहा था कि किसान नेता को अस्पताल जाने से रोकने वाले आंदोलनकारी आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में दोषी हो सकते है. पंजाब सरकार ने कहा था कि उन्हें आंदोलनकारी किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिससे डल्लेवाल को अस्पताल ले जाना संभव नहीं हो सका.
प्रदर्शनकारी किसानों में 70 वर्षीय जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल है, जो पिछले 40 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. उनकी स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित है. डल्लेवाल पंजाब सरकार द्वारा दी गई चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है. इसके कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है. उन्हें चक्कर आने लगे, उल्टियां होने लगी है और वे बोलने में भी असमर्थ हो गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया जजेज एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. जिस याचिका…
महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर…
दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2021 में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए IED ब्लास्ट मामले…
मार्च 2023 से जस्टिस के विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में…
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होते ही देशभर से श्रद्धालु संगम में पुण्य अर्जित…