यूटिलिटी

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: GPF पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, कर्मियों को झटका

केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक की तिमाही के लिए सामान्य भविष्य निधि (GPF) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग द्वारा जारी ताजा आदेश में कहा गया है कि इस तिमाही में भी GPF की ब्याज दर 7.1 फीसदी ही रहेगी. इससे पहले अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 की तिमाही में भी ब्याज दर 7.1 फीसदी ही रही थी.

केंद्र सरकार की इस घोषणा से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पिछले छह सालों से GPF पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वित्त मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इस तिमाही के लिए ब्याज दर की घोषणा की थी, लेकिन कर्मचारियों को जो उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई.

आर्थिक कार्य विभाग की घोषणा

वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने ‘एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर’ तक की तिमाही के दौरान भी GPF की ब्याज दर 7.1 फीसदी तय की थी. नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार GPF की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगी, लेकिन सरकार ने ब्याज दरों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है.

कोरोना महामारी के दौरान भी स्थिर रही दरें

कोरोना महामारी के दौरान, जब महंगाई भत्ता भी स्थगित था, तब भी GPF पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया. 2021 में, कोरोना की दूसरी लहर के बीच GPF पर ब्याज दर 7.1 फीसदी बनी रही थी, जिसे कई केंद्रीय कर्मचारी आशा कर रहे थे कि सरकार बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

किसे-किसे को मिलता है GPF का लाभ

GPF की ब्याज दर केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा कई अन्य विभागों में लागू होती है. इनमें अंशदायी भविष्य निधि (भारत), अखिल भारतीय सेवा भविष्य निधि, राज्य रेलवे भविष्य निधि (रक्षा सेवाएं), भारतीय आयुद्ध विभाग भविष्य निधि, भारतीय आयुद्ध कारखाना कामगार भविष्य निधि, भारतीय नौसेना गोदी कामगार भविष्य निधि, रक्षा सेवा अधिकारी भविष्य निधि, और सशस्त्र सेना कार्मिक भविष्य निधि शामिल हैं.

नई सीमा: 5 लाख रुपये वार्षिक योगदान

केंद्र सरकार ने तीन वर्ष पहले एक महत्वपूर्ण बदलाव किया था, जिसके अनुसार GPF में वार्षिक योगदान की सीमा 5 लाख रुपये तय कर दी गई है. अब कोई भी कर्मचारी एक वित्त वर्ष में 5 लाख रुपये से अधिक राशि GPF में जमा नहीं कर सकता है.

GPF से राशि निकासी

कर्मचारी GPF से 90 प्रतिशत तक राशि निकाल सकते हैं, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें होती हैं. यह राशि मुख्य रूप से कर्मचारियों की शैक्षिक जरूरतों, विवाह, घर बनाने, भूमि खरीदने, मकान मरम्मत, या घर के कर्ज चुकाने के लिए उपयोग की जा सकती है.

जीपीएफ में अधिक राशि जमा करने से कर्मचारियों को बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है, जिसके कारण कई कर्मचारी इसका लाभ उठाते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

मिताली चंदोला, एडिटर, क्राइम एंड इंवेस्टिगेशन

Recent Posts

चोर ने पार कर दी हद, घर में नहीं मिला सामान तो महिला को किस कर भागा

महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर…

5 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने कैट 2024 के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के…

5 hours ago

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में NIA ने 4 आरोपियों की संपत्तियां की अटैच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2021 में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए IED ब्लास्ट मामले…

5 hours ago

प्रयागराज महाकुंभ में आगरा के दंपति ने किया बेटी का कन्यादान, साध्वी बनकर निभाएगी धर्म सेवा

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होते ही देशभर से श्रद्धालु संगम में पुण्य अर्जित…

6 hours ago