बिजनेस

Digital Economy की ओर भारत का बड़ा कदम, नवंबर में दर्ज की गई UPI ट्रांजैक्शन में 38% की सालाना वृद्धि

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आधारित लेनदेन ने नवंबर में 15.48 अरब का आंकड़ा छू लिया है, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि है. इस दौरान कुल ट्रांजैक्शन मूल्य 21.55 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें 24 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई. यह जानकारी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साझा की.

अक्टूबर में यूपीआई ने कुल 16.58 अरब लेनदेन के साथ 23.5 लाख करोड़ रुपये ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. यह अप्रैल 2016 में यूपीआई की शुरुआत के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. नवंबर में प्रतिदिन लेनदेन (Daily Transaction) की संख्या 51.6 करोड़ रही जिसका मूल्य 71,840 करोड़ रुपये था.

IMPS, FASTag और AePS में लगातार बढ़ोतरी

NPCI के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) के माध्यम से 408 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए. इनका कुल मूल्य 5.58 लाख करोड़ रुपये था.

FASTag लेनदेन में भी 4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. अक्टूबर में 34.5 करोड़ ट्रांजैक्शन की तुलना में नवंबर में यह संख्या बढ़कर 35.9 करोड़ हो गई.

आधार सक्षम पेमेंट प्रणाली (AePS) के तहत नवंबर में 9.2 करोड़ ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए. इनका कुल मूल्य 23,844 करोड़ रुपये रहा.

डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर भारत का कदम

सरकार का कहना है कि यूपीआई ने फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन को तेज, सुरक्षित और आसान बना दिया है. इससे न केवल व्यक्तियों को बल्कि छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को भी सशक्त किया गया है. यह देश को नकद लेनदेन से डिजिटल पेमेंट की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

वित्त मंत्रालय ने कहा,

“यूपीआई ने डिजिटल पेमेंट को क्रांतिकारी बदलाव दिया है. UPI ने लेनदेन को तेज, आसान और सुरक्षित बनाया है. इससे छोटे व्यापारियों और लोगों को काफी फायदा हुआ है. 24×7 लेनदेन की सुविधा, सिंगल-क्लिक पेमेंट और वर्चुअल एड्रेस जैसे फीचर्स इसे यूजर्स के लिए सुविधाजनक बनाते हैं.”

RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI का नया फीचर

RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने से डिजिटल पेमेंट में एक नई क्रांति आई है. यह सुविधा यूजर्स को क्रेडिट कार्ड की मदद से यूपीआई पर पेमेंट करने की सुविधा देती है. इससे वे अपनी बचत खाते से कैश निकालने की बजाय क्रेडिट लाइन से पेमेंट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- UPI बना देश का सबसे पसंदीदा पेमेंट मोड, अक्टूबर में 10 अरब मर्चेंट ट्रांजैक्शन का आंकड़ा किया पार


-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

मशहूर पत्रकार और फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी का हार्ट अटैक से निधन, अभिनेता अनुपम खेर ने शेयर की भावुक पोस्ट

प्रीतीश नंदी का जन्म बिहार के भागलपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था. वह…

22 mins ago

आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़, 4 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के पास बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण…

1 hour ago

Meta ने फैक्ट चेक टीमों को हटाने की घोषणा की, नोबेल विजेता ने फैसले पर कहा- इससे बन सकती है बिना तथ्यों की दुनिया

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क…

1 hour ago

गंगाजल का आचमन कर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए की गई बड़े हनुमान की विशेष पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ…

1 hour ago

भारत और ब्राजील दोनों मिलकर भर सकते हैं पूरी दुनिया का पेट

"साझे प्रयासों से हर क्षेत्र में हरियाली संभव है." यह उक्ति भारत और ब्राजील जैसे…

2 hours ago