True 5G in 10 Cities: भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक रिलायंस जियो ने देश के 10 और शहरों में 5जी की सर्विस को लॉन्च कर दिया है. पिछले महीने ही जियो ने 100 दिनों में 101 शहरों में ट्रू 5जी (True-5G) लॉन्च करके नया रिकॉर्ड बनाया था.
अब जियो ने हिंदूपुर, मदनपल्ले, प्रोद्दातुर (आंध्र प्रदेश), रायगढ़ (छत्तीसगढ़), तालचेर (ओडिशा), पटियाला (पंजाब), अलवर (राजस्थान), मंचेरियल (तेलंगाना), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) और रुड़की (उत्तराखंड) समेत देश के 8 राज्यों के 10 शहरों में 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा. इन यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 1 Gbps+ स्पीड का अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
इसके बाद जियो 5जी सर्विस का लाभ लेने वाले शहरों की कुल संख्या 236 हो गई है. रिलायंस जियो इन अधिकांश शहरों में 5जी लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. जियो के प्रवक्ता ने बताया कि हमें देश के 8 राज्यों के 10 और शहरों में ये सर्विस शुरू करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है. इसके साथ ही देश के 236 शहरों के यूजर्स True 5G सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hindenburg Report: गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, मैच्योरिटी से पहले ही 1.114 अरब डॉलर का प्री-पेमेंट करने का किया फैसला
कंपनी के प्रवक्ता ने आगे बताया कि ये क्षेत्र महत्वपूर्ण पर्यटन और वाणिज्य स्थलों के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्रों में से हैं. इन क्षेत्रों में जियो की 5जी सर्विस के लॉन्च के साथ यहां के यूजर्स को न केवल सर्वश्रेष्ठ दूरसंचार नेटवर्क का लाभ मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वचालन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, आईटी और एसएमई के क्षेत्रों में भी विकास के अनंत अवसर मिलेंगे. रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा कि हम छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्य सरकारों के आभारी हैं कि उन्होंने इस क्षेत्र को डिजिटलाइज करने की हमारी कोशिश को समर्थन दिया.
-भारत एक्सप्रेस
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…