बिजनेस

खान मंत्रालय ने 13 ऑफशोर खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए शुरू की पहल, कहा- नए युग की शुरुआत

खान मंत्रालय ने गुरुवार (28 नवंबर) को अपतटीय (Offshore) क्षेत्रों में नीलामी के लिए भारत के 13 खनिज ब्लॉकों की पहली किश्त लॉन्च की. यह भारत के अपतटीय क्षेत्रों में समुद्र के नीचे खनिज संसाधनों की खोज और विकास में प्रवेश का प्रतीक है. नीलामी का शुभारंभ खान मंत्री (Mines Minister) जी किशन रेड्डी और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों ने किया.

नीली अर्थव्यवस्था विकसित होगी

मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “यह नीलामी और खोज भारत की नीली अर्थव्यवस्था (Blue Economy) को विकसित करने में मदद करेगा और खनन क्षेत्र को विकसित भारत की यात्रा का हिस्सा बनाने में सहयोगी होगा. कई देश ऑफशोर खनन कर रहे हैं और अब भारत भी इसका हिस्सा होगा. व्यापार को आसान (Ease Of Business) बनाने के लिए खान मंत्रालय कई उपाय और संशोधन शुरू कर रहा है.”

ऑफशोर खनन: एक नया युग

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने नीलामी के शुभारंभ की सराहना करते हुए इसे “ऑफशोर खनन में एक नए युग की शुरुआत” बताया. उन्होंने कहा कि भारत के अनन्य आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में ये खनिज ब्लॉक बुनियादी ढांचे, इलेक्ट्रिक वाहनों और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा को बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए सतत खनन के प्रति प्रतिबद्ध है. पहले चरण के तहत कुल 13 ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी, जिसमें निर्माण रेत के लिए तीन और चूना मिट्टी के लिए तीन ब्लॉक शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 13 में से सात ब्लॉक पॉलीमेटेलिक नोड्यूल होंगे, जिनका अभी तक उनका मूल्यांकन नहीं किया गया है.

भारत के भविष्य की कुंजी

लॉन्च से पहले, खान मंत्रालय के सचिव वी.एल. कांथा राव ने अपने संबोधन में आयात पर निर्भरता कम करने के महत्व पर जोर दिया और इसे “भारत के भविष्य की कुंजी” बताया. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे अपतटीय नीलामी भारत के खनिज स्रोतों में विविधता लाएगी और 2070 तक देश की नेट जीरो प्रतिबद्धताओं का समर्थन करेगी, जिसका लक्ष्य गहरे समुद्र से सतत संसाधनों के माध्यम से अधिक लचीला भारत बनाना है.

ऑफशोर खनिज पृथ्वी के क्रस्ट (Crust) के अंदर गहराई में स्थित होते हैं और तटवर्ती खनिजों की तुलना में उन्हें निकालना मुश्किल होता है. भारत के ऑफशोर खनिज भंडारों में सोना, हीरा, तांबा, निकल, कोबाल्ट, तांबा, मैंगनीज और दुर्लभ पृथ्वी तत्व शामिल हैं. ऑफशोर नीलामी से भारत में इन खनिजों की उपलब्धता बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें: भारत ने अप्रैल-अक्टूबर के बीच लौह अयस्क, अलौह धातुओं के उत्पादन में मजबूत वृद्धि दर्ज की


-भारत एक्सप्रेस

Md Shadan Ayaz

Recent Posts

CBI ने पहली बार INTERPOL में तैनात किए तीन अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय अपराध नियंत्रण में होगा बड़ा बदलाव

CBI का INTERPOL में अधिकारियों की तैनाती का यह कदम भारत के अपराध नियंत्रण और…

15 mins ago

भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान

कृषि और उससे जुड़े हुए सेक्टरों की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 3.8…

24 mins ago

क्या आपको भी है बार-बार भूलने की है बीमारी? तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा

Forgetfulness Disease: फॉरगेट फ्लू बीमारी होने पर एक इंसान कई बातें भूल जाता है. इसकी…

26 mins ago

वी. नारायणन होंगे ISRO के नए प्रमुख, 14 जनवरी को लेंगे S. Somnath का स्थान

इसरो के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक नारायणन वर्तमान में केरल के वलियामाला में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर…

42 mins ago

दुबई में साउथ एक्शन हीरो Ajith Kumar का हुआ भयानक एक्सीडेंट, 180 की स्पीड से चला रहे थे कार, यहां देखें खतरनाक Video

साउथ स्टार अजित कुमार दुबई में होने वाली 24 घंटे की रेस में भाग लेने…

49 mins ago

…तो क्या America में शामिल हो जाएगा Canada? Donald Trump के बयान से मचा हड़कंप

डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल किया कि अगर कनाडा की सुरक्षा के लिए अमेरिका हर साल…

1 hour ago