राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्यप्रदेश राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक हर तरफ भाजपा (BJP) ने अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की है.
राजस्थान में सात सीटों झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ पर हुए उपचुनाव में 5 सीटों पर BJP ने जीत हासिल की है. पांच सीटों झुंझुनूं, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर और सलूंबर पर BJP ने जीत दर्ज की है. जबकि दौसा में कांग्रेस और चौरासी में भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
राजस्थान की हाई-प्रोफाइल झुंझुनूं विधानसभा सीट पर BJP उम्मीदवार ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. BJP उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला को 42848 मतों के अंतर से हराया है. ओला को कुल 47577 वोट मिले, जबकि भांबू को 90425 वोट मिले.
रामगढ़ सीट पर BJP के सुखवंत सिंह ने कांग्रेस के आर्यन जुबेर को 13636 मतों से हराया है. सिंह को 108811 और जुबेर को 95175 मत मिले हैं. वहीं देवली-उनियारा सीट पर BJP के राजेंद्र गुर्जर ने जीत दर्ज की है. गुर्जर को कुल 100599 वोट मिले हैं. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को 41121 वोटों के अंतर से मात दी है. जबकि, 31385 के साथ कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा तीसरे स्थान पर रहे.
खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है. BJP उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को 13901 वोटों के अंतर से हराया है. डांगा को 108628 और कनिका को 94727 मत मिले.
सलूंबर सीट पर BJP की शांता अमृतलाल मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कुमार कटारा को 1285 वोटों के अंतर से हराया है. कांग्रेस की रेशमा मीणा 26760 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. BJP प्रत्याशी को 84428, भारत आदिवासी पार्टी के 83143 और कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 26760 वोट मिले.
चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने BJP के कारीलाल को 24370 वोटों के भारी अंतर से हराया है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार महेश रोत 15915 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
सात में से केवल एक सीट दौसा पर कांग्रेस जीत दर्ज की है. दौसा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दीन दयाल ने BJP के जग मोहन को 2300 के अंतर से हराकर जीत हासिल की है. दीन दयाल को 75536 और जग मोहन 73236 मत मिले.
वहीं मध्य प्रदेश में हुए दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विजयपुर में कांग्रेस और बुधनी में BJP ने जीत दर्ज की है.
विजयपुर सीट पर कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा जीते हैं. मुकेश ने BJP उम्मीदवार और वन मंत्री रामनिवास रावत पर 7364 वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार मल्होत्रा को एक लाख 469 वोट मिले, वहीं BJP उम्मीदवार रावत को 93 हजार 105 वोट हासिल हुए.
इसी तरह बुधनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को BJP के रमाकांत भार्गव ने 13 हजार 901 वोटों से हरा दिया. BJP उम्मीदवार को एक लाख 7478 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल को 97577 वोट मिले.
गुजरात की वाव विधानसभा और छत्तीसगढ़ की रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा दोनों सीटों पर BJP के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी ठाकोर स्वरूपजी सरदारजी ने कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत को 2442 वोटों से हराया. BJP उम्मीदवार को 92176 और कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 89734 वोट मिले हैं.
छत्तीसगढ़ की रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा सीट भी BJP उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. BJP उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी ने इस सीट पर कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46167 वोटों के अंतर से मात देकर जीत हासिल की है. शर्मा को कुल 43053 वोट मिले हैं जबकि BJP प्रत्याशी को 89220 वोट मिले.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट अतिक्रमण के मामले में सुनवाई के दौरान रेवड़ी संस्कृति पर कड़ी टिप्पणी की.…
राऊज एवेन्यु कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री…
आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही कई राज्यों में हुए…
राष्ट्रधर्म, राजधर्म एवं सनातन धर्म के शिखर पुरूष, उप्र की प्रगति और समृद्धि के सूत्रधार,…
झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. यहां पहले चरण में 13 नवंबर को…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे. यहां की 288 सीटों पर एक चरण…