चुनाव

Lok Sabha Election-2024: “नष्ट कर देंगे भारत के परमाणु हथियार…” घोषणा-पत्र में CPM के इस वादे के बाद मचा घमासान, कांग्रेस ने कह दी ये बड़ी बात

CPM Manifesto : लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक दलों का घोषणा पत्र जारी होने शुरू हो गया है. इसी क्रम में सीपीआई (एम) ने अपने मेनिफेस्टो में देश के परमाणु हथियारों को खत्म करने का वादा कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. भाजपा लगातार इंडिया गठबंधन पर निशाना साध रही है हालांकि इस विवाद से कांग्रेस ने दूरी बना ली है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन सब बातों का जवाब सीपीआईएम ही देगी. हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है.

राजस्थान के बाड़मेर की जनता को सम्बोधित करते हुए हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हमला बोला था. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा था कि विपक्षी गठबंधन में शामिल एक दल ने देश के खिलाफ खतरनाक ऐलान किया है और भारत के परमाणु हथियार को नष्ट करने की बात कही है. भारत के पड़ोसी देशों के पास परमाणु हथियार है और इस देश का एक दल परमाणु हथियार समाप्त करने की बात कह रहा है. इसके बाद उन्होंने जनता से पूछा था कि क्या ये ठीक होगा?

ये भी पढ़ें-Election: कभी यूपी की 17 सीटों पर चुने गए थे दो सांसद तो पश्चिम बंगाल में तीन…जानें क्यों थी ये व्यवस्था और किस अधिनियम ने लगाई रोक

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा था कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपके ये साथी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं. आखिर किसके दबाव में आपका ये गठबंधन हमारे परमाणु हथियारों को समाप्त करना चाहता है और भारत को शक्तिहीन कर देना चाहता है. तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंद्र गुप्ता ने चुनाव आयोग को सीपीएम के देशविरोधी व्यवहार पर संज्ञान लेने की अपील की है और आरोप लगाया है कि वह चीन के इशारे पर काम कर रही है.

जेडीयू ने भी की आलोचना

तो वहीं सीपीएम के इस चुनावी वादे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी विरोध दर्ज कराया है. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा कि भारत एक सशक्त देश है और उसे अपनी इस लय को बरकरार रखने की जरूरत है. तो वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी इसका विरोध किया है और कहा कि परमाणु हथियारों को नष्ट करना संभव नहीं है. हम ऐसा नहीं कर सकते. हम इसका समर्थन नहीं करेंगे.

जाने दुनिया में सबसे अधिक परमाणु हथियार किस देश के पास है

बता दें कि भारत ने पहली बार उस समय परमाणु परीक्षण हुआ, जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. 18 मई 1974 को राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था लेकिन ये परीक्षण असफल हो गया था. इसके बाद 11 से 13 मई 1998 के बीच पोखरण में एक बार फिर परमाणु परीक्षण किया गया. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. तब पांच परमाणु परीक्षण किए गए थे और पूरी दुनिया में तहलका मच गया था. अमेरिका और चीन को साथ ही दुनिया के कई देशों ने इसको लेकर आपत्ति जताई था. अमेरिका ने भारत पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे. हालांकि 13 मई 1998 को भारत परमाणु संपन्न देश बन गया था. तो वहीं किस देश के पास कितने परमाणु हथियार हैं इसको लेकर फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट की मानें तो उसके अनुमान के मुताबिक विश्व में अगर किसी देश के पास सबसे अधिक परमाणु हथियार हैं तो वो अमेरिका और रूस है. इसके बाद चीन के पास 350, पाकिस्तान के पास 165, भारत के पास 160 परमाणु हथियार है.

जानें क्या है सीपीएम के मेनिफेस्टो में?

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीआई (एम) ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर होने जा रहे चुनाव में उसकी सरकार बनती है तो वह गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA),धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA),राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) जैसे कानूनों को खत्म कर देगी. इसी के साथ ही पार्टी ने भारत के परमाणु हथियारों को भी खत्म करने का वादा किया है. यही नहीं मिलिट्री बेसों को भी खत्म करने का वादा किया है. नई पेंशन योजना खत्म करने के साथ ही कई राज्यों द्वारा बनाए गए धर्मांतरण विरोधी कानूनों को भी खत्म करने का वादा किया है. इसी के बाद से पार्टी का विरोध किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

पंजाब में आम आदमी पार्टी की कमान अब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के हाथ, बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष

अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…

53 seconds ago

आखिर क्या है Joint Therapy, जो Amir Khan को अपनी बेटी Ira संग लेने की पड़ रही जरूरत?

Aamir Khan Taking Joint Therapy With Daughter Ira: आमिर खान ने खुलासा किया कि वे…

10 minutes ago

America: स्टूडेंट के साथ बार-बार सेक्स करने के मामले में Ex-Teacher को 30 साल की सजा

अमेरिका के मैरिलैंड राज्य का मामला. मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि…

28 minutes ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेप 4 लागू होगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट इस दिन सुनाएगा फैसला

Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 25 नवंबर को सुनवाई करेगा.…

33 minutes ago

आंध्र प्रदेश: कुरनूल में स्टेज पर दूल्हे-दुल्हन का हो रहा था स्वागत, तभी दोस्त को आया हार्ट अटैक और हो गई मौत, देखें VIDEO

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की हार्ट अटैक…

52 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की प्रस्तावना में “समाजवादी” और “धर्मनिरपेक्ष” शब्दों को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की प्रस्तावना में "समाजवादी" और "धर्मनिरपेक्ष" शब्दों को शामिल करने के…

1 hour ago