Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण के मतदान संपन्न हो गए. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान पश्चिम बंगाल सबसे अधिक 77.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि बिहार में शाम 7 बजे तक सबसे कम 47.49 प्रतिशत मतदान हुआ. अनुमानित औसत मतदान 60 प्रतिशत रहा.
पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुए, उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.
इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआ.
गठबंधन के लिहाज से देखें तो भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. जिन 102 सीटों पर मतदान है, पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में उनमें से 49 सीटें एनडीए और 45 इंडिया गठबंधन के खाते में गई थीं. बाकी 8 सीटें अन्य दलों के खाते में हैं, जिनमें से दो बसपा की भी हैं.
पहले चरण के चुनाव में कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें अरुणाचल पश्चिम से किरेन रिजिजू, नागपुर से नितिन गडकरी, तमिलनाडु के शिवगंगा से कार्ति पी. चिदंबरम, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और बिहार की हाजीपुर सीट से चिराग पासवान चुनावी ताल ठोक रहे हैं.
बता दें कि पहले चरण में 134 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. जो कुल उम्मीदवारों का 8 प्रतिशत हैं. इन सीटों पर कुल मिलाकर 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिलाएं हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे, जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इस चरण में 9 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा के लिए भी चुनाव हुए. अरुणाचल प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 60 में से 41, जदयू ने 7, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 5 और कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसी तरह सिक्किम की 32 सीटों में 17 सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और 15 सीटें सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के खाते में गई थीं.
-भारत एक्सप्रेस
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब देश पर विदेशी सत्ता…
Bollywood Blockbuster Film: आज हम आपको ऐसी एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं,…
Shani Margi 2024 in Aquarius: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव कुंभ राशि में मार्गी…
हुसैन दलवई ने आगे कहा, मामले की जांच कर रहे बलराज मधोक ने तीन महीने…
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…