Lok Sabha Elections-2024 Phase-3: देश भर की 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. तो वहीं यूपी की 10 सीटों पर मतदान जारी है. सम्भल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में वोटिंग जारी है. शाम छह बजे तक मतदान होगा.
वोटिंग शुरू होते ही समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से पीठासीन अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है. पार्टी ने एक के बाद एक कई ट्वीट में मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था और सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है.
सपा ने अपने अधिकारिक एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘आंवला लोकसभा के शेखुपुर में बूथ संख्या 346, 347,348, 352, 353 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को डराया, धमकाया जा रहा है। दवाब बनाकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.’
एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने आरोप लगाया, ‘मैनपुरी लोकसभा के किशनी में बूथ संख्या 176 पर भाजपा नेता डरा धमकाकर और भय का माहौल बनाकर मतदान को कर रहे प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.’
पार्टी ने कहा, ‘मैनपुरी लोकसभा के करहल के फैजपुर में बूथ संख्या 410, 411 पर तथा किशनी के गदईपुर के बूथ संख्या 49 पर भाजपा समर्थकों ने सारे पोलिंग एजेंट को डरा धमकाकर भगा दिया है. भाजपा के पक्ष में हो रहा फर्जी मतदान, पोलिंग डंप का प्रयास.’ एक पोस्ट में कहा, ‘मैनपुरी लोकसभा के भोगांव में बूथ संख्या 223 पर बीजेपी नेता और पीठासीन अधिकारी साथ मिलकर के फर्जी वोटिंग करने का कर रहे प्रयास.’ मैनपुरी से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं.
एक पोस्ट में सपा ने कहा, ‘बदायूं लोकसभा के सहसवान में बूथ संख्या 17 पर पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष को जबरन गिरफ्तार किया गया, कार्यकर्ताओं को बस्ता लेकर वापस लौटने पर किए गया मजबूर. सहसवान में बूथ संख्या 250 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. बीएलओ से भी जबरन पर्ची ले ली गई है और मतदान नहीं करने दिया जा रहा है.’
इसके अलावा पार्टी ने एटा लोकसभा के पटियाली में बूथ संख्या 352, मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 280 और मैनपुरी लोकसभा के जसवंतनगर में सैफई के बूथ संख्या 218, पर ईवीएम मशीन खराब होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-PM Modi in Odisha: पीएम मोदी को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब, खचाखच भरा रहा पंडाल, बाहर भी खड़े दिखे लोग
वहीं सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा के किशनी में बूथ संख्या 67 पर भाजपा समर्थक बिना पहचान पत्र के मतदान कर रहे हैं. इसको लेकर भी चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसके अलावा पार्टी ने आरोप लगाया कि मैनपुरी लोकसभा के भोगांव में बूथ संख्या 226, मदन इंटर कॉलेज पर पीठासीन अधिकारियों द्वारा कमल का बटन दबाने को कहा जा रहा है. मैनपुरी सदर में देवामई, बूथ संख्या 40, 41 पर भाजपा के दबंगों द्वारा सपा समर्थकों को वोट डालने से रोका जा रहा, दलित वोटरों को घर से न निकलने देने की भी सूचना है.
इसके अलावा पार्टी ने आरोप लगाया कि मैनपुरी के किशनी में बूथ संख्या 117 पर पार्टी के बूथ अध्यक्ष को भाजपा जिला पंचायत सदस्य द्वारा जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया. मैनपुरी के करहल में आजाद हिंद इंटर कॉलेज के पास बीजेपी नेता गाड़ी में हूटर बजाकर सभी बूथ पर घूम रहे हैं, साथ ही मतदाताओं को धमका भी रहे हैं. मतदान प्रभावित करने का हो रहा प्रयास. संभल लोकसभा के संभल में बूथ संख्या 88, 143 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दबाव बनाया जा रहा.
बता दें कि यूपी में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 4783 भारी वाहन, 5462 हल्के वाहन तथा 88,420 मतदान कर्मचारियों को तैनात किया गया है. चुनाव में मतदान के लिए 25,819 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 25,819 बैलट यूनिट तथा 27,597 वीवीपैट तैयार किए गए हैं.
आयोग द्वारा तीन विशेष प्रेक्षक, 10 सामान्य प्रेक्षक, 6 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर को भी तैनात किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…