PM In Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 मई) उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आज सुबह उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की. फिर घाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा जी में यात्रा की.
मां गंगा की आरती करने के बाद क्रूज पर सवार होकर प्रधानमंत्री नमो घाट पहुंचे थे. वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वह साल 2014 और साल 2019 में यहां से लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून को मतदान होगा.
आज पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काशी से जुड़ा से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!”
पीएम मोदी इस वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “जब मैं 2014 में काशी आया था, तो मेरे मन के भाव से ऐसे ही निकल गया था कि ना मैं यहां आया हूं और न किसी ने मुझे भेजा है, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है, लेकिन बीते 10 सालों के बाद मैं भावुकता से कह सकता हूं कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है.
-भारत एक्सप्रेस
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों से लाखों के आभूषण और कीमती सामान…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…