चुनाव

उत्तराखंड: रुद्रपुर में पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कहा ‘शहजादा’, बोले- 10 साल सत्ता से बाहर रहने वाले आग लगाने की बात कर रहे

PM Narendra Modi Rudrapur Election Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जनता को फ्री बिजली देने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए हर घर में बड़े स्तर पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे. उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं.

पीएम मोदी ने इस दौरान गांधी परिवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘शाही परिवार के शहजादे’ (राहुल) ने ऐलान किया है कि अगर देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनी तो आग लग जाएगी. 60 साल देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए? अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मैदान में मत रहने दो भाइयो.

उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. वह भारत को अराजकता और अस्थिरता की ओर धकेलना चाहती है. कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता ने देश को दो हिस्सों में बांटने की बात कही. क्या देश को बांटने की बात करने वालों को सजा नहीं मिलनी चाहिए? कांग्रेस ने उन्हें सजा देने के बजाय अपना एक नेता को चुनाव में टिकट दे दिया.’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम कहते हैं ‘भ्रष्टाचार हटाओ’, लेकिन वे कहते हैं, ‘भ्रष्टाचारी को बचाओ’, हमारा तीसरा कार्यकाल शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं और इस कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना शुरू की है – ‘नमो ड्रोन दीदी’. इस योजना के तहत हमारी बहनों और बेटियों को ड्रोन पायलट बनने में मदद करने के लिए लाखों रुपये के ड्रोन दिए जा रहे हैं. इससे उत्तराखंड की हमारी बेटियों और बहनों को भी लाभ होगा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया कि गुरु नानक जी की पवित्र धरती हमसे छिन ​गई. दशकों तक हमें अपने गुरु को दूरबीन से देखना पड़ा. अब जाकर भाजपा सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाकर, लोगों की जिंदगी आसान की है.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने की गारंटी दी है. इसका सीधा सा मतलब है लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे और हमारे गांवों में सुविधाओं का विकास होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखंड को विकसित बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. 10 साल में जितना विकास हुआ उतना आज तक नहीं हुआ. हमने 10 साल में 12 लाख घरों में पानी का कनेक्शन दिया. 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

8 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

9 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

9 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

10 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

10 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

10 hours ago