Nisith Pramanik Vs TMC : लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से भाजपा की रार ठनी हुई है. दोनों दलों के बीच सियासी वाकयुद्ध तेज होता जा रहा है. भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने अभी कहा— “मेरे काफिले पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडों ने हमला किया. ऐसा अब तक कई बार हो चुका है. इसकी वजह यह है कि वे मेरी जीत से डरे हुए हैं.”
निसिथ प्रमाणिक अपने काफिले पर हुए हमले के बारे में बोले कि कल वहां जो घटना हुई वह बहुत ही निंदनीय है…टीएमसी और कांग्रेस द्वारा यहां बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. 19 मार्च से पहले भी मुझ पर दो-तीन बार हमला किया गया था.
निसिथ प्रमाणिक ने कूच बिहार में कहा— “जब मैं प्रत्याशी के रूप में यहां आया था तो मैंने सभी से कहा था कि हम सब लोगों को एक साथ आना चाहिए और लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी को अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए. मैंने अपील की कि आम लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.”
तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए निसिथ प्रमाणिक बोले— “मैं कहूंगा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग स्पष्ट रूप से जानते हैं कि वे यह सीट हार रहे हैं. कूचबिहार में इनके गुंडों ने हमारे काफिले पर हथियारों से हमला किया. यह एक पूर्व नियोजित हमला है और तृणमूल कांग्रेस को यह पता है कि जब तक मैं जीवित हूं ये सीट मुझे ही मिलेगी और यहां की जनता का पूरा आशीर्वाद मुझे मिलेगा.”
यह भी पढ़िए: लोकसभा चुनाव से पहले राजद के ब्रह्मपुर से विधायक शम्भूनाथ यादव के आवास पर ED की छापेमारी
Chhath Puja 2024 Time Table: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत आज…
Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…
US Presidential Elections 2024: दुनिया की निगाह अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति…
Sunil Raut Controversial Comment: शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत…
Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह…
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के…