Nisith Pramanik Vs TMC : लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से भाजपा की रार ठनी हुई है. दोनों दलों के बीच सियासी वाकयुद्ध तेज होता जा रहा है. भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने अभी कहा— “मेरे काफिले पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडों ने हमला किया. ऐसा अब तक कई बार हो चुका है. इसकी वजह यह है कि वे मेरी जीत से डरे हुए हैं.”
निसिथ प्रमाणिक अपने काफिले पर हुए हमले के बारे में बोले कि कल वहां जो घटना हुई वह बहुत ही निंदनीय है…टीएमसी और कांग्रेस द्वारा यहां बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. 19 मार्च से पहले भी मुझ पर दो-तीन बार हमला किया गया था.
निसिथ प्रमाणिक ने कूच बिहार में कहा— “जब मैं प्रत्याशी के रूप में यहां आया था तो मैंने सभी से कहा था कि हम सब लोगों को एक साथ आना चाहिए और लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी को अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए. मैंने अपील की कि आम लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.”
तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए निसिथ प्रमाणिक बोले— “मैं कहूंगा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग स्पष्ट रूप से जानते हैं कि वे यह सीट हार रहे हैं. कूचबिहार में इनके गुंडों ने हमारे काफिले पर हथियारों से हमला किया. यह एक पूर्व नियोजित हमला है और तृणमूल कांग्रेस को यह पता है कि जब तक मैं जीवित हूं ये सीट मुझे ही मिलेगी और यहां की जनता का पूरा आशीर्वाद मुझे मिलेगा.”
यह भी पढ़िए: लोकसभा चुनाव से पहले राजद के ब्रह्मपुर से विधायक शम्भूनाथ यादव के आवास पर ED की छापेमारी
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…
छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…
सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…
India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…
Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…