Buxar News: बिहार के बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के गेट पर धरना दे रहे किसान और स्थानीय प्रशासन के बीच भारी बवाल हो गया है. इसके पहले प्रशासन उन्हें धरना स्थल से हटाने का प्रयास किया था जिससे आक्रोशित किसानों ने प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया. सूचना मिल रही है कि इस दौरान किसान तथा कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं.
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद प्रशासन की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं. किसानों के भारी विरोध को देखते हुए प्रशासनिक टीम को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा, हालांकि कौन-कौन से पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
घटनास्थल पर स्थानीय मुफस्सिल थाने के साथ ही राजपुर, धनसोई समेत जिलेभर की पुलिस टीम तथा वरीय अधिकारी मौजूद हैं. गौरतलब है कि किसान अपनी 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर ही धरना दे काम को रोके हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ पुलिस पदाधिकारी को भी चोटे आई है.
यह भी पढ़ें- जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय, पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव
गौरतलब है कि 10 जनवरी 2023 को किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद पॉवर प्लांट में जमकर उत्पात हुई थी. तभी पॉवर प्लांट का काम सुचारू रूप से नहीं हो रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने अभी…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…