दो लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान दर्शकों के बीच वापसी की जोरदार तैयारी कर रहे है. आमिर खान की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और उसके बाद 2022 में आई लाल सिंह चड्डा फ्लॉप कर गई थी. मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर बॉलीवूड अभिनेता इन दिनों हिंदी से लेकर साउथ तक फिल्म डायरेक्टर से मिल रहे हैं और फिल्मों की स्क्रीप्ट और आइडियाज़ सुन रहे हैं. इनमें से कुछ स्क्रीप्ट फाइनल कर ली गई है जबकि कुछ पर काम चल रहा है.
2018 में आमिर खान की यशराज बैनर तले बनी बड़े बजट की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप कर गई थी. फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ से अधिक की तगड़ी ओपनिंग ली मगर फिर भी अपना बजट नहीं निकाल पाई. 2022 में आई लाल सिंह चड्डा, हॉलीवूड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रिमेक थी. मगर बाक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हो गई. इसके अलावा 2022 में अभिनेत्री काजोल की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) में भी आमिर खान ने कैमियो (Aamir Khan Cameo) किया था. इसके बाद अभिनेता ने फिल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा की. पर अब आमिर खान इन फिल्मों के जरिए वापस (Aamir Khan Upcoming Movies) आ रहे हैं.
यह साल 2018 में आई स्पैनिश फिल्म चैंपियंस (Campeones) का हिन्दी रिमेक (Sitaare Zameen Par) है. इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan Champion Movie) एक कोच की भूमिका में नजर आएंगे जो मेंटली चैलेंज बच्चों को बास्केटबॉल खेलना सिखाता है. खबरों के मुताबिक, यह फिल्म आमिर खान ने सलमान खान को भी ऑफर की थी, पर बात नहीं बन पाई. फिल्म पहले दिसंबर 2024 रिलीज के लिए शेड्युल थी, पर मेकर्स अब इसे मार्च 2025 में रिलीज कर सकते है.
आमिर खान इस फिल्म (Lahore 1947) को प्रड्युस कर रहे हैं. अंदाज अपना अपना मुवी के डायरेक्टर राज कुमार संतोषी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सनी देओल और प्रीटी जिंटा मुख्य भूमिका में है. आमिर खान इसमें कैमियो करते नजर आएंगे. इसके अलावा अली फजल का भी फिल्म में रोल है.
यह एक कॉमेडी फिल्म होगी. इसे राज कुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे, जिनके साथ आमिर खान प्रोड्युसर के तौर पर लाहौर 1947 बना रहे हैं. डायरेक्टर का कहना है फिल्म आमिर खान के हिसाब से बनाई जाएगी, जो लोगों को पसंद आएगी.
मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास (Veer Das) ने इस फिल्म को लिखा है और वह ही इस फिल्म (Happy Patel) को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्युस कर रहे हैं. एक्टर इस फिल्म में डॉन के रोल में कैमियो करते नजर आ सकते हैं. आमिर खान के अलावा इमरान खान भी इस फिल्म से वापसी कर रहे है. फिल्म में इमरान खान का कैमियो होगा.
विक्रम (Vikram) और लिओ (Leo) जैसी फिल्मों से देश भर में मशहूर हो चुके डायरेक्टर लोकेश कनगराज की अभिनेता रजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म है. इसे वह बड़े स्तर पर बना रहे हैं. आमिर खान का इसमें कैमियो होगा. रजनीकांत के साथ आमिर खान की यह पहली फिल्म (Coolie Rajnikant) होगी. दोनों एक्टर इसमें जामफाड़ एक्शन करते नजर आएंगे.
कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना के बाद अब इसका सीक्वल बनाने की बात चल रही है. सीक्वल (Andaz Apna Apna 2) में आमिर खान और सलमान खान नजर (Salman Khan) आएंगे. इसका भी निर्देशन अंदाज अपना अपना के डायरेक्टर राज कुमार संतोषी ही करने वाले है. फिल्म अभी लिखी जा रही है. सीक्वल से पहले अंदाज अपना अपना को रि-रिलीज करने की योजना है.
साल 2008 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली आमिर खान की फिल्म गजनी (Ghajini) का मेकर्स सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल गजनी तमिल एक्टर सुर्या (Rolex Surya) की इसी नाम से आई फिल्म का हिंदी रिमेक था, जो 2005 में रिलीज हुई थी. एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ओरिजनल गजनी फिल्म के एक प्रोड्युसर थे. दोनों निर्माताओं ने आमिर खान को इस फिल्म के सीक्वल (Ghajini 2) को लेकर आइडिया शेयर किया था, जिसे आमिर खान ने सबजेक्ट ढूंढ कर कहानी के तौर पर डेवलप करने कहा है.
दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स गजनी-2 को आमिर खान और सुर्या दोनों के साथ बनाने वाले हैं. मेकर्स इसे तमिल और हिंदी दोनों में एक साथ रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म के तमिल वर्जन में एक्टर सुर्या दिखाई देंगे.
आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा बज़ इसी फिल्म का है. इसे लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagraj Superhero Film) बनाने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान और लोकेश इस फिल्म को लेकर कई बार मिल चुके हैं. सब कुछ प्लानिंग के तहत हुआ तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुपरहीरो (Aamir Khan Superhero Film) के रोल में भौकाल मचाते दिखाई देंगे. फिल्म 2026 में फ्लोर पर आ सकती है.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ आमिर खान फिल्म कर सकते हैं. जोया ने आमिर खान को एक कहानी सुनाई है, जिसे एक्टर ने आगे बढ़ाने को कहा है. आमिर खान फिल्म की कहानी में हर जरूरी पहलु चाहते हैं ताकि कहानी में कोई कसर ना रहे. फिल्म की अभी अधिकारिक तौर पर धोषणा नहीं हुई है. खबरों के मुताबिक, आमिर खान (Aamir Khan Zoya Akhtar Movie) लगभग यह फिल्म कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…