Categories: मनोरंजन

1,000 करोड़ के Ponzi Scam में फंसे एक्टर गोविंदा, EOW कर सकती है पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

Ponzi Scam: ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा (EOW) 1,000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोंजी घोटाले के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से पूछताछ कर सकती है. यह बात ईओडब्ल्यू की डीएसपी सस्मिता साहू ने कही है. सस्मिता सोलर टेक्नो एलायंस (STA-TOKEN) से जुड़े करोड़ों रुपये के पोंजी घोटाले की जांच करने वाली टीम में हैं.

ईओडब्ल्यू के अनुसार, कंपनी क्रिप्टो निवेश की आड़ में अवैध रूप से ऑनलाइन पोंजी स्कैम में शामिल थी.साहू ने कहा, “हम पूछताछ के लिए EOW के सामने पेश होने के लिए गोविंदा को समन जारी कर सकते हैं या टीम मुंबई जाकर एक्टर से पूछताछ कर सकती है.” उन्होंने कहा कि अभिनेता ने जुलाई में गोवा में एसटीए के भव्य समारोह में भाग लिया था और कुछ वीडियो में कंपनी का प्रचार भी किया था.

पोंजी फर्म के कंट्री हेड गुरतेज सिंह गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू ने पिछले महीने पोंजी फर्म के कंट्री हेड गुरतेज सिंह और उसके ओडिशा प्रमुख नोरोड दास को गिरफ्तार किया था. 16 अगस्त को, जांच एजेंसी ने एसटीए के एक अप-लाइन मेंबर रत्नाकर पलाई को गिरफ्तार किया था, जिसके नीचे बड़ी संख्या में मेंबर्स जुड़े थे. ईओडब्ल्यू के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने कथित तौर पर ओडिशा के भद्रक, क्योंझर, बालासोर, मयूरभंज और भुवनेश्वर में 10,000 लोगों से 30 करोड़ रुपये वसूले किए थे.

यह भी पढ़ें: अकाउंट में नहीं है पैसे, फिर भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट, RBI के निर्देश के बाद इन बैंकों ने शुरू की सर्विस

गोविंदा का नाम कैसे आया?

बताया जा रहा है कि कंपनी ने गोवा में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज लोगों ने शिरकत की थी. गोविंदा भी आए थे. कंपनी के साथ गोविंदा ने विज्ञापन वीडियो भी बनाए. अब जब कंपनी के स्कैम का खुलासा हो रहा है तो गोविंदा भी जांच के दायरे में आ गए हैं. इसलिए अब EOW की टीम गोविंदा से पूछताछ करने वाली है. इसके लिए सबसे पहले समन जारी किया जाएगा.

गोविंदा के मैनेजर ने क्या कहा?

ऑनलाइन पोंजी घोटाले में ईओडब्ल्यू द्वारा पूछताछ के लिए गोविंदा का नाम सामने आने के बाद उनके मैनेजर का बयान सामने आया है. एक्टर के मैनेजर सिन्हा ने कहा, “मीडिया में आधी-अधूरी खबरें प्रसारित की गई हैं और अभिनेता का इससे कोई लेना-देना नहीं है.” सिन्हा ने कहा, “गोविंदा एक कार्यक्रम के लिए एक एजेंसी के माध्यम से गए थे और वापस लौट आए. हमें इसके व्यवसाय या ब्रांडिंग से कोई लेना-देना नहीं है. सभी आधी-अधूरी खबरें मीडिया में प्रकाशित हुई हैं.”

क्या है पोंजी घोटाला ?

बताया जाता है कि इस कंपनी का पोंजी घोटाला भद्रक, क्योंझर, बालासोर, मयूरभंज और भुवनेश्वर में बेरोकटोक चल रहा है. वहां 10 हजार लोग इसका शिकार बने. इसके अलावा कंपनी ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, असम और मध्य प्रदेश में निवेशकों से लाखों रुपये जुटाए. 7 अगस्त 2023 को ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा ने कंपनी के मालिक और घटना के मुख्य आरोपी गुरतेज सिद्धू और उसके सहयोगी निरोद दास को गिरफ्तार कर लिया. भुवनेश्वर स्थित निवेश सलाहकार रत्नाकर पलाई को 17 अगस्त को सिद्धू के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

क्या Robot किसी अन्य रोबोट का अपहरण कर सकते हैं? China में हुई इस घटना का वीडियो देख हिल जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के चौंकाने वाले वीडियो ने अब तकनीकी समुदाय के…

35 seconds ago

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

1 hour ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को जारी किया नोटिस, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…

2 hours ago

भारत की फटकार के बाद पलटा कनाडा, कहा- पीएम मोदी, एस जयशंकर और NSA के खिलाफ कोई सबूत नहीं

India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…

2 hours ago

‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 371 रहा औसत AQI

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…

2 hours ago