Bigg Boss 17: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के एक और नए सीजन के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बार 17वें सीजन में दिखने वाले इस खास घर से भी पर्दा उठ चुका है. बता दें कि इस बार का घर कई मायनों में खास और सबसे अलग है. घर को इस बार यूरोप आर्किटेक्चर को लेकर बनाया गया है. इस बार का सीजन हमेशा से ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, साथ ही इस बार की थीम दिल, दिमाग और दम है, जो यह फैंटेसीलैंड को पूरी तरह से सार्थक करता नजर आने वाला है. इस घर को आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और वनिता गरुड़ ने डिजाइन किया है. तो चलिए आपको घर की झलक दिखाते हैं-
इस बार का BB House भी इसी टैगलाइन के मुताबिक बनाया गया है. शो की धमाकेदार शुरुआत कर बिग बॉस ने खुद इस अपने घर की सैर कराई है.जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए तीन घर बनाए गए हैं, जिन्हें दिल, दिमाग और दम का नाम दिया गया है.इन घरों को अलग-अलग तरीके से डिजाइन भी किया गया है और सभी की थीम भी बिल्कुल अलग है. साथ ही बिग बॉस के बाथरूम को लाल रंग का बनाया गया है.
इस बार बिग बॉस के मेन गेट से एंट्री सबसे रॉयल दिख रही है. वहीं गार्डन एरिया का सबसे खूबसूरत है, जहां बैठने की अच्छी व्यवस्था है. इस एरिया को अलग-अलग आर्ट फैक्ट्स से सजाया गया है. जाइरोस्कोप के आकार की एक बड़ा आंख पूल के ऊपर लटकी हुई है, जो शो के यूनिवर्स और लेगेंसी का रिप्रेजेंट करती है.
यह देसी रसोई देखने में बहुत खूबसूरत है जो कि प्रतियोगियों की भूख के साथ-साथ मनोरंजन की भी भूख को शांत करेगी. इस खूबसूरत से किचन एरिया को हरे-भरे पौधों से सजाया गया है, साथ ही बीच में बड़ी सी मेज लगी हुई है, जहां खाना बनाया जाएगा.
बिग बॉस के घर का एक ऐसा एरिया है जो रोमियो और जुलियट से प्रेरित है. इस घर में आलीशान बाथरूम के अलावा, मेडिटेशन रूम, थेरेपी रूम और सोफे की भी व्यवस्था है. इस बार उन्होंने घर से डाइनिंग टेबल हटा दी है. बिग बॉस के घर के दूसरे सेक्शन को लकड़ी से डिजाइन किया गया है, जो किसी थिंकर का चैंबर नजर आता है.
‘बिग बॉस 17’ को टीवी के अलावा इसे ओटीटी पर भी देखा जा सकता है. पहले जहां ‘वूट’ पर ये स्ट्रीम होता था. वहीं, अब ये शो ‘जियो सिनेमा’ रिलीज किया जाएगा. इसे नॉर्मल डेज में यानी सोमवार से शुक्रवार को राज 10 बजे देख पाएंगे. वहीं, वीकेंड्स पर शनिवार और रविवार रात 9 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा. अब सवाल है कि इसमें आ कौन-कौन रहा है, आइए वो भी जान लीजिए.
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…