मनोरंजन

Bigg Boss 17: बिग बॉस के शो में ‘दिल’, ‘दिमाग’ और ‘दम’ के साथ दिखेंगे कई बड़े बदलाव

Bigg Boss 17: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के एक और नए सीजन के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बार 17वें सीजन में दिखने वाले इस खास घर से भी पर्दा उठ चुका है. बता दें कि इस बार का घर कई मायनों में खास और सबसे अलग है. घर को इस बार यूरोप आर्किटेक्चर को लेकर बनाया गया है. इस बार का सीजन हमेशा से ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, साथ ही इस बार की थीम दिल, दिमाग और दम है, जो यह फैंटेसीलैंड को पूरी तरह से सार्थक करता नजर आने वाला है. इस घर को आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और वनिता गरुड़ ने डिजाइन किया है. तो चलिए आपको घर की झलक दिखाते हैं-

इस बार का बिग बॉस 17 सबसे अलग

इस बार का BB House भी इसी टैगलाइन के मुताबिक बनाया गया है. शो की धमाकेदार शुरुआत कर बिग बॉस ने खुद इस अपने घर की सैर कराई है.जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए तीन घर बनाए गए हैं, जिन्हें दिल, दिमाग और दम का नाम दिया गया है.इन घरों को अलग-अलग तरीके से डिजाइन भी किया गया है और सभी की थीम भी बिल्कुल अलग है. साथ ही बिग बॉस के बाथरूम को लाल रंग का बनाया गया है.

एंट्री गेट

इस बार बिग बॉस के मेन गेट से एंट्री सबसे रॉयल दिख रही है. वहीं गार्डन एरिया का सबसे खूबसूरत है, जहां बैठने की अच्छी व्यवस्था है. इस एरिया को अलग-अलग आर्ट फैक्ट्स से सजाया गया है. जाइरोस्कोप के आकार की एक बड़ा आंख पूल के ऊपर लटकी हुई है, जो शो के यूनिवर्स और लेगेंसी का रिप्रेजेंट करती है.

कुकिंग एरिया

यह देसी रसोई देखने में बहुत खूबसूरत है जो कि प्रतियोगियों की भूख के साथ-साथ मनोरंजन की भी भूख को शांत करेगी. इस खूबसूरत से किचन एरिया को हरे-भरे पौधों से सजाया गया है, साथ ही बीच में बड़ी सी मेज लगी हुई है, जहां खाना बनाया जाएगा.

इस बार का बेडरूम सबसे अलग

बिग बॉस के घर का एक ऐसा एरिया है जो रोमियो और जुलियट से प्रेरित है. इस घर में आलीशान बाथरूम के अलावा, मेडिटेशन रूम, थेरेपी रूम और सोफे की भी व्यवस्था है. इस बार उन्होंने घर से डाइनिंग टेबल हटा दी है. बिग बॉस के घर के दूसरे सेक्शन को लकड़ी से डिजाइन किया गया है, जो किसी थिंकर का चैंबर नजर आता है.

‘बिग बॉस 17’ को टीवी के अलावा इसे ओटीटी पर भी देखा जा सकता है. पहले जहां ‘वूट’ पर ये स्ट्रीम होता था. वहीं, अब ये शो ‘जियो सिनेमा’ रिलीज किया जाएगा. इसे नॉर्मल डेज में यानी सोमवार से शुक्रवार को राज 10 बजे देख पाएंगे. वहीं, वीकेंड्स पर शनिवार और रविवार रात 9 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा. अब सवाल है कि इसमें आ कौन-कौन रहा है, आइए वो भी जान लीजिए.

 

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

SC ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता न देने पर पंजाब सरकार को अवमानना नोटिस किया जारी

अदालत ने पंजाब सरकार से 28 दिसंबर तक अमल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है…

18 mins ago

बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के साथ सड़क पर उतरे खान सर

खान सर ने बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में पटना में…

38 mins ago

Osamu Suzuki Death: सुजुकी के पूर्व चेयरमैन ओसामु नहीं रहे, 94 साल की आयु में निधन; भारत आकर कंपनी को ग्लोबल ब्रांड बनाया

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 वर्ष की आयु…

39 mins ago

‘‘नवाज शरीफ आपकी औकात क्या है?’’, जब Manmohan Singh के बचाव में PM Modi ने पाकिस्तान के पीएम को दी थी घुड़की

ये घटना लगभग 11 साल पहले 2013 की है. उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे…

44 mins ago

Jim Corbett Tiger Reserve में अवैध पेड़ कटाई मामले में ED ने तुषित रावत से की पूछताछ, जांच जारी

Jim Corbett Tiger Reserve: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में अवैध पेड़ कटाई मामले…

59 mins ago

राहुल गांधी ने ऐसा क्या किया था कि PM पद से इस्तीफा देने का विचार करने लगे थे डॉ. मनमोहन सिंह?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा लाए गए एक…

1 hour ago