Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है. सलमान के शो का ग्रैंड प्रीमियर रविवार को हुआ और बिग बॉस के घर के अंदर करीब 17 कंटेस्टेट्स ने एंट्री ली। नए सीजन और नए सदस्यों के साथ अब शो से जुड़ा पहले दिन का प्रोमो सामने आया है, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार जबरदस्त लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे पर गंदे आरोप लगा रहे हैं। उनके साथ दूसरे प्रतिभागी भी नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को बिग बॉस फटकार लगाते दिख रहे हैं। सिर्फ यही नहीं, हाउस नंबर 3 यानी ‘दम’ के मेंबर यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी की अभिषेक से भिड़ंत हो गई, बात हाथापाई तक पहुंच गई
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का पहले दिन का प्रोमो का सामने आया है। प्रोमो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक-दूसरे आरोप लगाते पीछे नहीं हट रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि जब दोनों की घर में एंट्री हुई थी तब भी दोनों होस्ट सलमान खान के सामने ही लड़ने लगे थे।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ ने घर के अंदर तीन मकान बना दिए हैं। मकान नंबर वन ‘दिल’ है, मकान नंबर 2 ‘दिमाग’ और मकान नंबर 3 ‘दम’ है। ‘दिल’ वाले मकान में ईशा मालवीय, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हैं। ‘दिमाग’ में अरुण श्रीकांत माशेट्टी, जिगना वोरा, सोनिया बंसल, सना रईस खान, नाविद सोले और अनुराग डोभाल: The UK07 Rider हैं। ‘दम’ में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, सनी ‘तहलका’, रिंकू धवन और फिरोजा खान उर्फ खानजादी हैं। इस सीजन में कुल 17 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है।
‘बिग बॉस सीजन 17’ में आने वालों की लिस्ट थोड़ी लंबी है। कपल वर्सेज सिंगल के कॉन्सेप्ट पर आ रहे इस शो में आपको कई नामी चेहरे दिखाई देंगे। कपल की लिस्ट में अंकिता लोखंड़े-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट और ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार नजर आएंगे। वहीं, सिंगल की लिस्ट में मुनव्वर फारूकी, सोनिया बंसल, अनुराग दोभल, मन्नार चोपड़ा, जिग्ना वोरा, फिरोजा खान, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, नवीद सोले, सना रईस खान, सनी आर्या नजर आएंगे।
मायोंग के बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग काले जादू में पारंगत…
दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…
समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…
दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…
झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…
अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…