Chandramukhi 2 box office collection day 1: कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत मिली. गुरुवार (28 सितंबर) को रिलीज हुई यह फिल्म 2005 की तमिल हॉरर-कॉमेडी “चंद्रमुखी” का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिकाओं में थे. चंद्रमुखी 2 फिल्म का शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी भाषाओं को मिलाकर 7.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, चंद्रमुखी 2 तमिल फिल्म प्रेमियों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही और पी वासु निर्देशित फिल्म ने गुरुवार को राज्य में 51.90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. तमिल में 51.90 % की ऑक्यूपेंसी रही. वहीं, तेलुगु में 42.65 % और हिंदी में 12.77 % की ऑक्यूपेंसी रही, जो किसी भी फिल्म की अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रही है.
फिल्म ‘थलाइवी’ के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत की दूसरी तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ हिंदी में डब होकर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म साल 2005 में रिलीज रजनीकांत की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है जिसका निर्देशक पी वासु ने ही किया था. रजनीकांत की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से रही और उस समय फिल्म का बिजनेस भी जबरदस्त हुआ है. रजनीकांत की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के आगे ‘चंद्रमुखी 2’ दूर दूर तक कहीं नहीं टिकती है. दरअसल, जब किसी हिट फिल्म का सीक्वल बनता है, तो दर्शक मूल फिल्म से उसकी तुलना करने लगते हैं और ये फिल्म भी यहीं पर आकर मार खा जाती है.
शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को सुबह-सबेरे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. एम्स में बीजेपी सांसद…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…