मनोरंजन

फिल्म फेस्टिवल में उमड़ी भीड़, ‘ढाई आखर’ Movie देखकर मंत्र-मुग्ध हुए दर्शक

हिंदी फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए दिल्ली में 11 मई, शनिवार की शाम यादगार बन गई. मौका था दिल्ली में चल रहे हैबिटेट फिल्म फेस्टिवल का, जहां लोगों को एक शानदार पारिवारिक फिल्म देखने को मिली. कई फिल्मों की भीड़ में लीक से हटकर बनी हिन्दी फीचर फिल्म ‘ढाई आखर’ ने लोगों का मन मोह लिया. खचाखच भरे हैबिटेट सेंटर के स्टीन ऑडिटोरियम हॉल में दर्शकों ने जमकर फिल्म का आनंद लिया. घर की चाहरदीवारी में बंद, परिवार के ही मर्दों द्वारा हर पल होते अत्याचार को नकार कर, प्यार के सहारे एक विधवा महिला के आगे बढ़ जाने की कहानी है, फिल्म ‘ढाई आखर’. कबीर कम्यनिुनिकेशंस और आकृति प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बनैर तले निर्मित इस फिल्म का निर्देशन प्रवीन अरोड़ा ने किया है.

महिला द्वारा अपनी पहचान को खोजने की कोशिश

हिन्दी के वरिष्ठ लेखक अमरीक सिंह दीप के उपन्यास ‘तीर्थाटन के बाद’ पर आधारित फीचर फिल्म ‘ढाई आखर’ हर्षिता नाम की एक ऐसी महिला की कहानी है, जो वर्षों तक घरेलू हिंसा और अपमानजनक वैवाहिक जीवन की शिकार रही. वह पत्रों के माध्यम से एक नामी लेखक श्रीधर के करीब आती है. लेकिन विधवा होने की वजह से उनका ये संबंध पितृ सत्तात्मक समाज और परिवार को स्वीकार नहीं होता. इस फ़िल्म के केंद्र में है, हर्षिता द्वारा अपनी पहचान को खोजने की कोशिश.

समाज में फैली बुराई को दिखाने की कोशिश

निर्देशक प्रवीन अरोड़ा कहते हैं कि फ़िल्म ‘ढाई आखर’ एक प्रेम गीत है, जो किसी के जीवन को बदलने की ताकत रखता है. इस फ़िल्म के माध्यम से वो दर्शना चाहते हैं कि कैसे परिवारों में औरतों के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा को सामान्य रूप से स्वीकार कर लिया जाता है, जिससे औरतों के व्यक्तित्व पर गहरा और बुरा प्रभाव पड़ता है. उनका दृढ़विश्वास है कि प्रेम में किसी को भी मुक्त करने की क्षमता है. 1980 के दशक के परिवेश में फिल्माई गई ये कहानी दर्शकों के लिए अनुभव बने, यही उनकी कोशिश रही है.

फिल्म को आध्यात्मिक और शांत राज्य उत्तराखंड में खूबसूरती से शूट किया गया है. इस फ़िल्म में हिन्दी और मराठी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने हर्षिता के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा फिल्म और थिएटर के जानेमाने अभिनेता हरीश खन्ना और प्रसिद्ध मराठी अभिनेता रोहित कोकाटे ने अहम किरदार निभाए हैं. बहुचर्चित नाटक ‘जिस लाहौर नई देख्या’ पर आधारित आनेवाली हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म ‘लाहौर 1947’ और फ़िल्म ‘गांधी गोडसे- एक युद्ध’ के प्रसिद्ध लेखक असग़र वजाहत ने इस फिल्म की रूपांतरित पटकथा और संवाद लिखे हैं. फिल्म की शानदार टीम में गीतकार इरशाद कामिल, हिंदी और बंगाली संगीत निर्देशक अनपुम रॉय और गायिका कविता सेठ शामिल हैं.

इंडियन पैनोरमा का हिस्सा रही फ़िल्म ‘ढाई आखर’ गोवा में सम्पन्न हुए 54वें भारतीय अतंर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2023 में निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म के प्रतियोगिता खडं में नामांकित हुई थी और 25 नवंबर 2023 को इसका विश्व प्रीमियर प्रतिष्ठित आईएफएफआई 2023 में हुआ था. 26 नवंबर 2023 को इसका दूसरा शो आयोजित हुआ. दोनों शो को दर्शकों, आलोचकों और फिल्म बिरादरी से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

यह फिल्म 21वें चेन्नई अतंर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (सीआईएफएफ) 2023, भारतीय पैनोरमा में भी आधिकारिक तौर पर चयनित रही है. 16 दिसबंर 2023 को पीवीआर सत्यम में 21वें सीआईएफएफ में इस फ़िल्म को प्रदर्शित किया गया था. सभी जगहों पर फिल्म को हर उम्र के दर्शकों ने समान रूप से पसंद किया और ये फिल्म कई मायनों में भाषा और क्षेत्र की सीमाओं को पार करने में सफल रही. फिल्म ‘ढाई आखर’ कंबोडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी प्रदर्शन के लिए चुनी गई है. हैबिटेट फ़िल्म फेस्टिवल की खास बात ये रही कि फिल्म के प्रदर्शन के दौरान निर्देशक प्रवीन अरोड़ा के साथ लेखक अमरीक सिंह दीप ऑडिटोरियम में खुद मौजूद रहे और दर्शकों से रूबरू हुए.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

पुतिन के बाद इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत

अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर अक्सर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने वाली इटली की पीएम…

7 hours ago

अब 2000 रुपये तक के पेमेंट पर देना पड़ सकता है 18% GST, 9 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

GST News: देश में पेमेंट एग्रीगेटर्स अभी हर ट्रांजेक्शन पर 0.5% से 2% तक शुल्क…

8 hours ago

Paralympic Games 2024: पदकवीर प्रवीण कुमार और होकाटो सेमा को PM मोदी ने दी जीत की बधाई, फोन पर की हौसला-अफजाई

पेरिस में चल रहे पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले ​भारतीय खिलाड़ियों प्रवीण कुमार और…

8 hours ago

Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल में घायलों से मिले, मुहैया कराई आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने…

8 hours ago

हमें मौका मिलेगा तो जम्मू-कश्मीर में भी चलाएंगे ‘बुलडोजर’: कविंदर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होंगे, पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरे…

9 hours ago

मिजोरम में एएसएफ का प्रकोप जारी, 33,000 हजार से अधिक सूअरों की मौत

मिजोरम में एएसएफ का पहला मामला मार्च 2021 के मध्य में बांग्लादेश की सीमा पर…

9 hours ago